Honda CB350F Motorcycle: तमाम तरह के कयासों और कुछ टीजर्स के बाद होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारत में 8 अगस्त को अपनी नई 350 सीसी बाइक लॉन्च करने के लिए तैयार है. ताजा टीजर के हिसाब से नई बाइक स्ट्रीट मोटरसाइकिल होगी जो सीबी 350 प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है. इस लॉन्च को रॉयल एनफील्ड हंटर 350 लॉन्च के ठीक एक दिन बाद किया जा रहा है. हमारा मानना है कि होंडा की ये नई बाइक रॉयल एनफील्ड रोड्सटर मोटरसाइकिल का मुकाबला करने वाली है.
होंडा टू-व्हीलर्स ने अब तक नई बाइक की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है, हालांकि हमारा मानना है कि नई मोटरसाइकिल के साथ 349 सीसी काउंटरबैलेंस्ड एयर-कूल्ड इंजन 21 पीएस ताकत और 30 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है और ये इंजन होंडा हाइनेस सीबी350 से लिया गया है. नई मोटरसाइकिल को अलग स्टाइल और नए हार्डवेयर के साथ लॉन्च किया जाएगा जो इसी फैमिली की होंडा हाइनेस सीबी350 और सीबी350 आरएस के मुकाबले बहुत अलग होगी.
ये भी पढ़ें : Royal Enfield के MD ने ये क्या किया!!! लॉन्च से पहले ही दिखा दी Hunter 350, लुक और साउंड भौकाल
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की ये नई बाइक होंडा सीबी350एफ नाम से मार्केट में लॉन्च की जा सकती है. कंपनी नई बाइक को दो वेरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है जिनमें पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक वाला वेरिएंट और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक वाला वेरिएंट शामिल होंगे. अनुमान है कि होंडा सीबी350एफ की एक्सशोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये के आस-पास होगी जो हाइनेस 350 के मुकाबले सस्ती होगी.