पेश हुई होंडा WR-V BS6, पेट्रोल और डीजल गाड़ियों की कीमत का ऐलान

ऑटो
भाषा
Updated Jul 02, 2020 | 16:00 IST

Honda WR-V BS6 launch in India: होंडा ने अपनी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी डब्ल्यूआरवी की बीएस6 रेंज भारत में लॉन्च कर दी है। इस गाड़ी के पेट्रोल और डीजल संस्करण की कीमत भी जारी कर दी गई है।

New Honda WR-V BS6 launched in India
भारत में लॉन्च की गई होंडा डब्ल्यूआरवी बीएस6  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • होंडा ने पेश किया अपनी डब्ल्यूआरवी का नया संस्करण
  • बीएस6 वर्जन की डब्ल्यूआरवी अब उतरेगी सड़कों पर
  • कंपनी ने पेट्रोल और डीजल डब्ल्यूआरवी बीएस6 की कीमतें जारी कीं

नई दिल्लीः होंडा कार्स इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) डब्ल्यूआर-वी (Honda WR-V) का उन्नत संस्करण पेश किया है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमतें 8.5 लाख रुपये से 11 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत स्टेज-6 उत्सर्जन मानक वाले इस संस्करण के पेट्रोल मॉडल की कीमतें 8.5 लाख रुपये और 9.7 लाख रुपये है, जबकि डीजल मॉडल के दाम 9.8 लाख रुपये और 11 लाख रुपये है।

डब्लूआर-वी के इस संस्करण में एकीकृत डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स)) के साथ नये एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, नये 16 इंच के मिश्र धातु के पहिये और शार्क फिन एंटीना जैसे विभिन्न बदलाव किये गये हैं।

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गाकु नाकानिशी ने एक बयान में कहा, "हम लगातार ऐसे उत्पाद बनाने की दिशा में काम करते हैं जो हमारे ग्राहकों को आकर्षक लगते हों। हम नये लुक्स और फीचरों से लैस डब्ल्यूआर-वी को पेश करते हुए बेहद खुश हैं।"

नए संस्करण में ये होंगी खासियतें

नये संस्करण में टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, टचस्क्रीन कंट्रोल पैनल के साथ ऑटो एसी, 17.7 सेमी एडवांस्ड टचस्क्रीन ऑडियो, वीडियो और नेविगेशन सिस्टम जैसे कई फीचर दिये गये हैं। सुरक्षा उपकरणों में चालक और सामने वाले यात्री के लिए दोहरे एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक वितरण (ईबीडी), मल्टी-व्यू रियर कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर के साथ मानक एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (एबीएस) शामिल हैं। एचसीआईएल अब तक देश में इस मॉडल की लगभग एक लाख इकाइयां बेच चुकी है।

अगली खबर