Hyundai Creta का Knight Edition हुआ भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत

ऑटो
साकेत सिंह बघेल
Updated May 03, 2022 | 17:57 IST

साउथ कोरियन कार मैन्युफैक्चरर hyundai ने Creta Knight Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। Hyundai Creta Knight Edition की शुरुआती कीमत 13,51,200 (एक्सशोरूम) रखी गई है।

Hyundai Creta Knight Edition
Photo Credit- Hyundai 
मुख्य बातें
  • Hyundai Creta Knight Edition को चार वेरिएंट्स- दो पेट्रोल और दो डीजल में उतारा गया है
  • इसे क्रेटा लाइनअप की बाकी कारों से अलग रखने के लिए इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं
  • मैकेनिकल तौर पर बात करें तो इसमें कम ही बदलाव किए गए हैं

साउथ कोरियन कार मैन्युफैक्चरर hyundai ने Creta Knight Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। Hyundai Creta Knight Edition की शुरुआती कीमत 13,51,200 (एक्सशोरूम) रखी गई है। 

Hyundai Creta Knight Edition को चार वेरिएंट्स- दो पेट्रोल और दो डीजल में उतारा गया है। मैनुअल पेट्रोल वर्जन को S+ ट्रीम लेवल में वहीं SX(O) को नए इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ उतारा गया है। इसी तरह डीजल मैनुअल को S+ ट्रीम और SX(O) वेरिएंट को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उतारा गया है। 

Hyundai Creta Knight Edition Price

Engine Transmission S+ SX (O)
1.5 L MPi Petrol 6 MT Rs 13,51,20  
  IVT   Rs 17, 22,000
1.5 L U2 CRDi Diesel 6MT  Rs 14,47,200  
  6AT    Rs 18,18,000

मैकेनिकल तौर पर बात करें तो इसमें कम ही बदलाव किए गए हैं। नई Creta Knight Edition में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल इंजन 113bhp का पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड iMT ट्रांसमिशन की चॉइस दी गया है।

Hyundai Creta Knight Edition के फीचर्स की बात करें तो इसे क्रेटा लाइनअप की बाकी कारों से अलग रखने के लिए इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसके फ्रंट ग्रिल में रेड इंसर्ट्स के साथ ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। इसी तरह के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई ब्लैक थीम बेस्ड कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। 

वहीं, इसका डीजल इंजन 113bhp का पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन की चॉइस ग्राहकों को मिलेगी।

अगली खबर