साउथ कोरियन कार मैन्युफैक्चरर hyundai ने Creta Knight Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। Hyundai Creta Knight Edition की शुरुआती कीमत 13,51,200 (एक्सशोरूम) रखी गई है।
Hyundai Creta Knight Edition को चार वेरिएंट्स- दो पेट्रोल और दो डीजल में उतारा गया है। मैनुअल पेट्रोल वर्जन को S+ ट्रीम लेवल में वहीं SX(O) को नए इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ उतारा गया है। इसी तरह डीजल मैनुअल को S+ ट्रीम और SX(O) वेरिएंट को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उतारा गया है।
Hyundai Creta Knight Edition Price
Engine | Transmission | S+ | SX (O) |
1.5 L MPi Petrol | 6 MT | Rs 13,51,20 | |
IVT | Rs 17, 22,000 | ||
1.5 L U2 CRDi Diesel | 6MT | Rs 14,47,200 | |
6AT | Rs 18,18,000 |
मैकेनिकल तौर पर बात करें तो इसमें कम ही बदलाव किए गए हैं। नई Creta Knight Edition में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल इंजन 113bhp का पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड iMT ट्रांसमिशन की चॉइस दी गया है।
Hyundai Creta Knight Edition के फीचर्स की बात करें तो इसे क्रेटा लाइनअप की बाकी कारों से अलग रखने के लिए इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसके फ्रंट ग्रिल में रेड इंसर्ट्स के साथ ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। इसी तरह के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई ब्लैक थीम बेस्ड कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।
वहीं, इसका डीजल इंजन 113bhp का पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन की चॉइस ग्राहकों को मिलेगी।