साउथ कोरियन कारमेकर Hyundai अपनी नई Creta Knight Edition को भारत में जल्द लॉन्च कर सकता है। फिलहाल इस SUV की ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही कंपनी की वेबसाइट पर इसके अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा कर दिया गया है। Knight Edtion Creta SUV की शुरुआती कीमत 13.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।
Hyundai की वेबसाइट के मुताबिक Creta Knight Edition को दो वेरिएंट लेवल- S+ Knight और SX(O) Knight में पेश किया जाएगा। साथ ही S+ Knight और SX(O) Knight दोनों में पेट्रोल और डीजल ऑप्शन्स भी मिलेंगे।
March 2022: ये हैं टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारें, लिस्ट में Maruti Suzuki का है दबदबा
Hyundai Creta Knight Edition के फीचर्स
इस नए एडिशन में SUV के बाकी एडिशन से इसे अलग रखने के लिए डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं। किए गए बदलावों की बात करें तो इसके फ्रंट ग्रिल में रेड इन्सर्ट्स के साथ ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। इसी तरह फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स में भी ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग ही दी गई है। इसी तरह नई SUV के बाकी हिस्सों में भी आपको ब्लैक और रेड कॉम्बिनेशन में फिनिशिंग देखने को मिल जाएगी।
Hyundai Creta Knight Edition 1.5 लीटर नैचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन और टर्बोचार्ज्ड 1.5-लीटर डीजल इंजन में आएगी। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 113bhp का पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। S+ Knight वेरिएंट 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और SX(O) Knight CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा।
Volkswagen के Polo का Legend Edition हुआ लॉन्च, 12 साल बाद प्रोडक्शन होगा बंद
वहीं, 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन की बात करें तो ये 113bhp का पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। S+ Knight वेरिएंट में डीजल ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं, SX(O) Knight में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।