नई दिल्ली: हुंडई ने साल 2019 की नई हुंडई आई20 एक्टिव लॉन्च कर दी है। कंपनी अपनी इस हैचबैक को पुराने मॉडल की तुलना में 2000 रुपए ज्यादा कीमत पर लेकर आई है। नई हुंडई आई20 एक्टिव तीन ट्रिम लेवल- एस, एस एक्स और एस एक्स (डुअल टोन) में आती है। कार के इंजन और रंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
हुंडई ने इस कार को चुपके से अपडेट किया है। इसमें नए सेफ्टी फीचर जोड़े गए हैं, जो सरकार द्वारा स्टैंडर्ड तौर पर आवश्यक कर दिए गए हैं। नई हुंडई आई20 एक्टिव में रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है, जो रियर व्यू कैमरा के साथ आता है। इसके अतिरिक्त कंपनी ने इसमें स्पीड अलर्ट सिस्टम और डाइवर व पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर का फीचर भी दिया है।
स्टैंडर्ड किट के अतिरिक्त कंपनी ने इस हैचबैक में किसी प्रकार का कोई अन्य बदलाव नहीं किया है। कार में फॉक्स स्किड प्लेट और चारों तरफ कैसकैडिंग ग्रिल दिया है। कार में प्रोजेक्टर हेडलैम्प मिलते हैं। कार के रूफ रेल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार का कैबिन भी पहले के जैसा ही है, जिसमें 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करता है।
कार में वहीं पुराना इंजन और गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.4 लीटर का डीजल इंजन दिया गाय है। जो क्रमशः 6000 आरपीएम पर 83 पीएस की ताकत और 4000 आरपीएम पर 90 पीएस की ताकत प्रदान करते हैं।
पेट्रोल इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जबकि डीजल इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। दोनों ही इंजन बीएस 6 नॉर्म्स वाले हैं। नई हुंडई आई 20 एक्टिव 2019 की भारत में कीमत 7.74 लाख रुपए से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.93 लाख रुपए एक्स शोरूम नई दिल्ली में है।