हुंडई ने लॉन्च की नई आई20 एक्टिव, सिर्फ 2000 रुपए ज्यादा देने पर मिल रहे कई फीचर

ऑटो
Updated Oct 31, 2019 | 12:58 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hyundai i20 Active Price: हुंडई ने अपनी नई हैचबैक कार हुंडई आई20 एक्टिव लॉन्च कर दी है। इस कार में कई नए फीचर जोड़े गए हैं, जबकि कीमत में सिर्फ 2000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

Hyundai i20 Active
Hyundai i20 Active: हुंडई आई20 एक्टिव 2019 हुई लॉन्च 

नई दिल्ली: हुंडई ने साल 2019 की नई हुंडई आई20 एक्टिव लॉन्च कर दी है। कंपनी अपनी इस हैचबैक को पुराने मॉडल की तुलना में 2000 रुपए ज्यादा कीमत पर लेकर आई है। नई हुंडई आई20 एक्टिव तीन ट्रिम लेवल- एस, एस एक्स और एस एक्स (डुअल टोन) में आती है। कार के इंजन और रंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

Hyundai i20 Active 2019 में क्या नया है

हुंडई ने इस कार को चुपके से अपडेट किया है। इसमें नए सेफ्टी फीचर जोड़े गए हैं, जो सरकार द्वारा स्टैंडर्ड तौर पर आवश्यक कर दिए गए हैं। नई हुंडई आई20 एक्टिव में रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है, जो रियर व्यू कैमरा के साथ आता है। इसके अतिरिक्त कंपनी ने इसमें स्पीड अलर्ट सिस्टम और डाइवर व पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर का फीचर भी दिया है। 

स्टैंडर्ड किट के अतिरिक्त कंपनी ने इस हैचबैक में किसी प्रकार का कोई अन्य बदलाव नहीं किया है। कार में फॉक्स स्किड प्लेट और चारों तरफ कैसकैडिंग ग्रिल दिया है। कार में प्रोजेक्टर हेडलैम्प मिलते हैं। कार के रूफ रेल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार का कैबिन भी पहले के जैसा ही है, जिसमें 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करता है। 

Hyundai i20 Active 2019 का इंजन और कीमत

कार में वहीं पुराना इंजन और गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.4 लीटर का डीजल इंजन दिया गाय है। जो क्रमशः 6000 आरपीएम पर 83 पीएस की ताकत और 4000 आरपीएम पर 90 पीएस की ताकत प्रदान करते हैं।

पेट्रोल इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जबकि डीजल इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। दोनों ही इंजन बीएस 6 नॉर्म्स वाले हैं। नई हुंडई आई 20 एक्टिव 2019 की भारत में कीमत 7.74 लाख रुपए से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.93 लाख रुपए एक्स शोरूम नई दिल्ली में है। 

अगली खबर