Hyundai Grand i10 Nios Asta CNG: ह्यून्दे इंडिया ने मार्केट में अपनी पॉपुलर हैचबैक ग्रैंड i10 निओस का CNG वेरिएंट अब एस्टा टॉप मॉडल के लिए भी लॉन्च कर दिया है. ह्यून्दे ने ग्रैंड i10 निओस एस्टा CNG वेरिएंट 8.45 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. इस वेरिएंट के साथ कंपनी अब ग्रैंड i10 निओस रेंज में 3 CNG विकल्प पेश कर चुकी है. इस हैचबैक के CNG वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.17 लाख रुपये है. ह्यून्दे ने सिर्फ उन वेरिएंट्स के साथ CNG विकल्प दिया है जो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती हैं.
एस्टा CNG के साथ अलग से ह्यून्दे ने प्रोजेक्ट हेडलैंप्स, 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, क्रोम डोर हैंडल्स, पिछले हिस्से में क्रोम गार्निश और रियर वॉशर और वाइपर्स दिए हैं. केबिन पर नजर डालें तो एस्टा CNG के साथ प्रीमियम फीचर्स मिले हैं जिनमें चमड़े से ढंकी स्टीयरिंग व्हील, अडजस्टेबल रियर सीट हेडरेस्ट, स्मार्ट की और पुश बटन स्टाट/स्टॉप, वायरलेस चार्जिंग और कूल्ड ग्लवबॉक्स, 2.8-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ CNG डिस्प्ले, 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो.
ये भी पढ़ें : Hyundai Creta Facelift को मिल सकता है ADAS सिस्टम, सेफ्टी में लाजवाब होगी SUV!
ग्रैंड i10 निओस एस्टा CNG के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. ये इंजन 69 पीएस और 95.2 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. हैचबैक में लगा इंजन 1 किलोग्राम CNG में 28 किमी तक माइलेज देता है. मुकाबले की बात करें तो ग्रैंड i10 निओस CNG भारत में हैचबैक श्रेणी की सबसे महंगी CNG कार बन गई है. कंपनी मैग्ना और स्पोर्ट्ज वेरिएंट के साथ भी CNG विकल्प देती है. इसका मुकाबला मारुति ऑल्टो CNG और टाटा टिआगो CNG जैसी बाकी कारों से होगा.