2022 Hyundai Tucson Facelift: ह्यून्दे ने भारत में नई टूसॉन फेसलिफ्ट के लॉन्च की तारीख आगे बढ़ा दी है. कंपनी इसे आज यानी 4 अगस्त को लॉन्च करने वाली थी जिसे अब 10 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. 50,000 रुपये के साथ बुकिंग जारी है और SUV में दिलचस्पी रखने वाले ह्यून्दे डीलरशिप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इस कार को बुक कर सकते हैं. नई टूसॉन दो ट्रिम्स - प्लैटिनम और सिग्नेचर में उपलब्ध होगी जिसमें प्लैटिनम के साथ 45 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स और सिग्नेचर के साथ 60 स्टैंडड सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे.
सेंसुअस स्पोर्टिनेस डिजाइन फिलॉसफी पर आधारित ये SUV ना सिर्फ पिछले मॉडल से अलग है, बल्कि केबिन में खूब सारे फीचर्स के साथ आई है. लेकिन यहां सबसे बड़ा अपडेट जो SUV को मिला है वो एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम या कहें तो लेवल 2 ADAS है. ये सिस्टम 19 से ज्यादा हाइटेक सेफ्टी फीचर्स SUV से जोड़ता है. कंपनी इस SUV को पहली बार 2005 में भारत लाई थी जिसके बाद 2009 में इसकी दूसरी पीढ़ी और 2016 में थर्ड-जनरेशन मॉडल देश में लॉन्च किया गया.
लेटेस्ट ह्यून्दे टूसॉन के अगले हिस्से में बड़े साइज की ग्रिल लगी है जो एलईडी हेडलाइट्स के साथ बहुत खूबसूरती से जोड़ी गई है. SUV का पिछला हिस्सा बदली हुई एलईडी टेललाइट्स के साथ आया है जिसके बीच में एलईडी की एक पट्टी भी दी गई है. केबिन पर नजर डालें तो यहां 10.1-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 10.1-इंच का मुख्य टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिले हैं. इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, कीलेस एंट्री और ऑटो डिमिंग आरआरवीएम जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : फॉलो करेंगे ये आसान टिप्स और ट्रिक्स.. तो 100-200 के पेट्रोल में भी खूब चलेगा आपका टू-व्हीलर
2022 ह्यून्दे टूसॉन के साथ दो इंजन ऑप्शन मिलने वाले हैं जिनमें पहला 156 पीएस और 192 एनएम पीक टॉर्क बनाने वाला 2.0-लीटर इंजन, और दूसरा 186 पीएस और 416 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला नया आर 2.0 वीजीटी डीजल इंजन है. इन दोनों इंजन को क्रमशः 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं. कंपनी ने इस SUV के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम दिया है जो लेवल 2 का है. नई SUV के हाइब्रिड वेरिएंट को खास ईवी मोड दिया जाएगा, मतलब सिर्फ बैटरी पर नई टूसॉन को करीब 25 किमी तक चलाया जा सकता है.