Hyundai की सबसे पहली कॉम्पैक्ट SUV Venue ने भारत में 2,50,000 यूनिट सेल्स का आंकड़ा छू लिया है। कंपनी ने ये आंकड़ा कार की लॉन्चिंग के 30 महीने बाद छू लिया है। इस सब-कॉम्पैक्ट SUV को 21 मई 2019 में लॉन्च किया गया था। ये कार 6.50 लाख रुपये लेकर 11.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक आती है।
Hyundai Venue को पहले छह महीनों में 50,000 बुकिंग मिली थी। हालांकि, बाद के महीनों में डिमांड थोड़ी कम हो गई थी। इस कार को लिए 15 महीनों में 1,00,000 और 25 महीनों में 2,00,000 और 30 महीनों में 2,50,000 बुकिंग मिली।
TVS की ये नई बाइक है अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल, इसके केवल 200 यूनिट्स ही बनेंगे, जानें कीमत
अपने सेगमेंट में Hyundai Venue का मुकाबला Maruti Vitara Brezza, Tata Nexon, Mahindra XUV300, Kia Sonet, Nissan Magnite, Renault Kiger और Tata Punch जैसी कारों से है।
ऑटोकार प्रोफेशनल डेटा एनालिटिक्स के मुताबिक अपनी लॉन्च से लेकर नवंबर 2021 के अंत तक Venue के टोटल 2,50,518 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसमें से 1,81,829 पेट्रोल और 68,689 डीजल वेरिएंट्स हैं। यानी यहां 73:27 का रेश्यो है। जोकि बताता है कि लोगों ने पेट्रोल वेरिएंट सबसे ज्यादा खरीदा।
ये हैं साल 2021 में लॉन्च हुईं टॉप 5 बजट फ्रेंडली कारें, देखें लिस्ट
Venue तीन इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है। ये ऑप्शन्स- 83hp, 1.2-लीटर पेट्रोल, 100hp, 1.5-लीटर डीजल और एक 120hp, 1.0-लीटर पेट्रोल टर्बो हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड वॉर्निंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।