Hyundai Venue iMT Launched : कोरोना वायरस की वजह सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर सफर करने से बचना चाह रहे हैं। ऐसे में कारों की डिमांड बढ़ गई है। कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन टैक्नोलॉजी के साथ कारें लॉन्च कर ही है। कार बनाने वाली कंपनी Hyundai ने अपनी पॉपुलर कार लॉन्च की है। वेन्यू (Venue) कार का आईएमटी गियरबॉक्स वर्जन लॉन्च किया। हुंडई वेन्यू के दो वेरिएंट एसएक्स और एसएक्स (ओ) क्लचलेस हैं। हुंडई वेन्यू के एसएक्स वेरिएंट के 1.0 लीटर पेट्रोल आईएमटी वर्जन की कीमत 9,99,990 रुपए है जबकि और एसएक्स (ओ) वेरिएंट के लिए 11,08,500 रुपए है। वेन्यू कार में स्पोर्ट ट्रिम भी एड किया गया है। इसके एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट में भी यह टेक्नोलॉजी फिट की गई है।
इन कार में गियर बदलने के लिए क्लच दबाने की जरूरत नहीं होगी। आईएमटी टेक्नोलॉजी में कार का मैकेनिज्म मैनुअल ट्रांसमिशन जैसा ही रहेगा। ट्रांसमिशन 6 स्पीड मैनुअल होगा हुंडई की नई क्लच पेडल फ्री आईएमटी टेक्नोलॉजी के साथ कप्पा 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल बीएस6 इंजन रहेगा।