बजाज डॉमिनार की टक्कर में कावासाकी ला रही नई Ninja 400, बजट में होगी कीमत

Kawasaki India ने हाल में अपनी नई Ninja 400 का टीजर जारी कर दिया है जिसे बहुत जल्द भारत में लॉन्च किया जाने वाला है. देश में BS6 एमिशन नियम लागू होने के बाद से ये बाइक नदारद थी जो अब वापसी करने वाली है.

2022 Kawasaki Ninja 400 Teased For Indian Market
नई निंजा 400 अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च कर दी जाएगी (Photo Credit: Kawasaki India) 
मुख्य बातें
  • नई Kawasaki Ninja 400 का टीजर जारी
  • लंबे समय से भारतीय बाजार से थी नदारद
  • सेगमेंट की Dominar और KTM से टक्कर

2022 Kawasaki Ninja 400 Teaser: इंडिया कावासाकी मोटर बहुत जल्द देश में 2022 कावासाकी निंजा 400 (Ninja 400) लॉन्च करने वाली है जिसका टीजर कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया है. इस टीजर में आगामी बाइक की बहुत सी जानकारी सामने आ गई है. नई निंजा 400 अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च कर दी जाएगी जो BS6 एमिशन नियम लागू होने के बाद भारतीय मार्केट से नदारद थी. इससे पहले भी निंजा 400 को सीमित संख्या में उपलब्ध कराया जा रहा था.

399 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन

कावासाकी इंडिया जिस निंजा 400 को लॉन्च करने वाली है वो इंटरनेशनल मार्केट में पहले से बेची जा रही है. बाइक के साथ 399 सीसी का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है जो 44 बीएचपी ताकत और 37 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. पुराने मॉडल के मुकाबले नई बाइक के बीएस6 इंजन की क्षमता तो कम नहीं हुई है, लेकिन इसका टॉर्क 1 एनएम कम हो गया है. कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है जो स्लिपर क्लच के साथ आता है.

ये भी पढ़ें : TVS 6 जुलाई को लॉन्च करेगी धाकड़ लुक वाली ये Bike, मिलेगा माइल्ड हाइब्रिड इंजन!

दो रंगों में उपलब्ध है नई निंजा 400

इंजन में हुए बदलावों के अलावा नई निंजा 400 लगभग पुराने मॉडल जैसी ही है. इसे निंजा एस2 से प्रेरित डिजाइन और स्टाइल दी गई है जिसमें पैनी लाइन्स, ट्विन पॉड हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर्स फेयरिंग पर दिए गए हैं. इसके अलावा दो हिस्सों में बंटी सीट और 14-लीटर का फ्यूल टैंक इसे लुक में और भी स्पोर्टी बनाते हैं. ये बाइक दो रंगों - लाइम ग्रीन के साथ एबनी और मैटेलिक कार्बन ग्रे के साथ मैटेलिक मैट कार्बन ग्रे में पेश की जाएगी. इसकी अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 5 लाख रुपये है और भारत में इसका मुकाबला केटीएम आरसी 390 और बजाज डॉमिनार 400 जैसी बाइक्स से होगा.

अगली खबर