Kia ने आखिरकार अपनी नई कार Carens को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नई कार की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। मिली जानकारी के मुताबिक इस MUV के लिए डिलीवरी की शुरुआत इसी महीने से की जाएगी। नई Carens को पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। साथ ही यहां मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा।
Kia Carens MUV को 5 ट्रीम्स- Premium, Prestige, Prestige Plus, Luxury और Luxury Plus में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही नई कार को 6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में भी उपलब्ध कराया गया है। इस कार को ब्लू, ब्राउन, सिल्वर, पर्ल व्हाइट, व्हाइट, ग्रे और ब्लैक वाले 7 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Yamaha भारत में अपने इन दो स्कूटर्स पर दे रहा है भारी कैशबैक, जानें डिटेल
इसके इंटीरियर की बात करें तो नई कार में ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, एंबीएंट लाइटिंग, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, 8-स्पीकर BOSE साउंड सिस्टम, 6 USB-C पोर्ट्स, फुल डिजिटल ड्राइवर्स डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग पैड और एयर प्यूरीफायर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी की बात करें तो Kia Carens में 6-एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ESP, BAS, हिल-होल्ड, हाइलाइन TPMS, ABS, EBD, ISOFIX माउंट्स और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
जब 'बिन पैडल' भागने लगी 'देसी साइकिल', इस खास डिवाइस का कमाल, Anand Mahindra भी हुए मुरीद
इस नई कार में तीन इंजन ऑप्शन्स दिए गए हैं। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 113bhp का पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 114bhp का पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जो 138bhp का पावर और 242Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। केवल टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ ऑटौमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।