Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

ऑटो
साकेत सिंह बघेल
Updated Jun 02, 2022 | 17:43 IST

Kia ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत RWD वेरिएंट के लिए 59.95 लाख रुपये (एक्सशोरूम) रखी गई है। इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है क्योंकि इसे भारत में बतौर CBU इंपोर्ट किया जाएगा और इस साल केवल इसके 100 यूनिट्स ही लाए जाएंगे।

Kia EV6
Photo Credit- Kia  
मुख्य बातें
  • इसे भारत में बतौर CBU इंपोर्ट किया जाएगा
  • Kia EV6 Electric के लिए डिलीवरी की शुरुआत इस साल सितंबर से की जाएगी
  • Kia EV6 को भारत में केवल 77.4kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध कराया गया है

Kia ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत RWD वेरिएंट के लिए 59.95 लाख रुपये (एक्सशोरूम) रखी गई है। इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है क्योंकि इसे भारत में बतौर CBU इंपोर्ट किया जाएगा और इस साल केवल इसके 100 यूनिट्स ही लाए जाएंगे। इसकी बिक्री 12 शहरों में केवल 15 डीलरशिप के जरिए की जाएगी। 

नई Kia EV6 Electric के लिए डिलीवरी की शुरुआत इस साल सितंबर से की जाएगी। कंपनी ने जानकारी दी है कि उन्हें अब तक इस नई कार के लिए 355 बुकिंग मिल चुकी है। ऐसे में कंपनी डिमांड को पूरा करने की कोशिश भी करेगी। कीमत की बात करें तो Kia EV6 के GT Line वेरिएंट की कीमत 59.95 लाख रुपये और GT Line AWD वेरिएंट की कीमत 64.95 लाख रुपये (एक्सशोरूम) रखी गई है। 

Musk ने दी Tesla कर्मचारियों को धमकी- ऑफिस आएं या छोड़ दें नौकरी

Kia EV6 को भारत में केवल 77.4kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध कराया गया है। रियर व्हील ड्राइव और सिंगल-मोटर वेरिएंट में ये कार 229hp और 350Nm और ऑल-व्हील ड्राइव और डुअल मोटर वेरिएंट में 325hp और 605Nm जनरेट करता है। कंपनी ने दावा किया है कि कार का AWD वेरिएंट 5.2 सेकेंड में ही 0-100kph की स्पीड पकड़ लेता है। साथ ही कंपनी ने इस कार के लिए मैक्जिमम रेंज 528km भी बताया है। 

इस कार को 350kW DC चार्ज के साथ 18 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। ये नई कार E-GMP प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसमें 19-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार के इंटीरियर को काफी टेक हेवी बनाया गया है। इसमें कर्व्ड डुअल-स्क्रीन लेआउट, फ्लोटिंग सेंटर कंसोल और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील्स दिए गए हैं। 

शानदार लुक के साथ नई Hyundai Venue 16 जून को होगी भारत में लॉन्च, जानें डिटेल

फीचर्स कीबात करें तो इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑग्मेंटेड रियलिटी HUD, 14-स्पीकर Meridian साउंड सिस्टम, 10-वे पावर्ड एंड वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 60 प्लस कनेक्टेड कार फीचर्स, सराउंड व्यू कैमरा और पावर्ड टेलगेट दिया गया है। सेफ्टी को ध्यान में रखकर इसमें 8 एयरबैग्स और ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

अगली खबर