Kia Sonet X Line Launched In India: किआ इंडिया ने देश में अपनी सबसे सस्ती सॉनेट सबकॉम्पैक्ट SUV का नया टॉप मॉडल एक्स लाइन वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. किआ सॉनेट एक्स लाइन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.39 लाख रुपये है जो 13.99 लाख रुपये तक जाती है. स्पोर्टी लुक के साथ सॉनेट एक्स लाइन को कंपनी ने मैट ग्रेफाइट एक्सटीरियर कलर में पेश किया है, इसके अलावा दो रंगों के कॉम्बिनेशन वाला इंटीरियर और ब्लैक हाई ग्लॉस पेंट वाले क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स भी कंपनी ने नई एक्स लाइन को दिए गए हैं.
ग्राहक किआ सॉनेट एक्स लाइन को देशभर में कंपनी की किसी भी डीलरशिप या किआ की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं. नई सॉनेट एक्स लाइन के साथ 1.0-लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन मिला है जो 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन से लैस है. इसके बाद सबकॉम्पैक्ट SUV को 1.5-लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन के साथ भी पेश किया गया है जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध कराया गया है.
ये भी पढ़ें : इस सस्ती माइक्रो SUV के दीवाने हुए भारतीय ग्राहक, 10 महीने में 1 लाख यूनिट Rollout
किआ ने स्टैंडर्ड सॉनेट के मुकाबले एक्स लाइन के साथ इसे आकर्षक बनाने और दिखाने के लिए कई एक्सक्लूसिव पुर्जे दिए हैं. यहां ग्रिल और स्किड प्लेट्स पूरी तरह बदल गए हैं, इनमें ग्रिल को हाई ग्लॉस ब्लैक ट्रीटमेंट मिला है, वहीं रियर स्किड प्लेट डार्क हाइपर मेटल एक्सेंट में आई है. केबिन में लेदरेट स्पोर्ट्स सीट्स के साथ नारंगी तुरपाई और एक्स लाइन लोगो दिए गए हैं. इसके अलावा इसे कुछ अलग बनाने के लिए कई अन्य कॉस्मैटिक बदलाव भी दिए गए हैं.