Kia 16 दिसंबर को अपनी नई कार पर उठाएगी पर्दा, भारतीय बाजार में विस्तार करने की तैयारी

ऑटो
भाषा
Updated Nov 16, 2021 | 16:27 IST

किआ इंडिया भारत में भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। 16 दिसंबर को नए मॉडल से पर्दा उठाएगी।

Kia will unveil its new car on December 16
नई कार लॉन्च करने जा रही है Kia  |  तस्वीर साभार: Representative Image

नई दिल्ली : वाहन विनिर्माता कंपनी किआ इंडिया अगले वर्ष की पहली तिमाही में एक नया मॉडल पेश करने के साथ भारतीय बाजार में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

किआ इंडिया घरेलू बाजार में फिलहाल सेल्टोस, सोनेट और कार्निवल जैसे तीन वाहनों की बिक्री करती है। कंपनी वैश्विक स्तर पर 16 दिसंबर को अपनी चौथी कार पर से पर्दा उठाएगी जबकि घरेलू बाजार में इस कार को अगले वर्ष जनवरी-मार्च के बीच उतारा जाएगा।

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ताए जिन पार्क ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में संवाददाताओं को बताया कि भारत वैश्विक स्तर पर किआ के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण बाजार है और ऐसा केवल बिक्री के लिए नहीं है। भारत में उत्पादन और वैश्विक अनुसंधान और विकास केंद्र बनने की भी क्षमता है।

उन्होंने कहा कि कंपनी को देश में सेल्टोस, सोनेट और कार्निवल के लिए पहले ही बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि किआ इंडिया, 2022 की पहली तिमाही में अपना नया उत्पाद पेश करेगी।

पार्क ने कहा कि हम केवल 6-7 सीटर कार पेश करने का इरादा नहीं रखते बल्कि हम एक नयी श्रेणी बनाना चाहते हैं जो बाजार में मौजूद ही नहीं है। नए वाहन में एक बड़े परिवार के लिए किसी भी एसयूवी कार के समान पर्याप्त जगह होगी।

अगली खबर