DL New rule : 1 जुलाई से बदल जाएंगे ड्राईविंग लाइसेंस बनवाने के नियम, जानिए घर बैठे कैसे बनेगा डीएल?

ऑटो
रामानुज सिंह
Updated Jul 01, 2021 | 00:27 IST

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब RTO के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।  घर बैठे ही ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

Learning driving license Rules changed from July 1, know how DL to be made online at home?
 लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नए नियम (तस्वीर-istock) 
मुख्य बातें
  • लर्निंग ड्राईविंग लाइसेंस के लिए RTO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है।
  • अब घर बैठे ऑनलाइन परीक्षा देकर लर्निंग लाइसेंस हासिल कर सकते हैं।
  • परीक्षा पास करने के बाद ई-लर्निंग ड्राईविंग लाइसेंस मिलेगा।

जब कोई व्यक्ति वाहन (कार, बस, बाइक इत्यादि गाड़ियां) चलना शुरू करता है तो ड्राईविंग लाइसेंस की जरूरत होती है। लेकिन शुरुआत में लर्निंग ड्राईविंग लाइसेंस बनवना होता है। उसके बाद उसे पूर्ण ड्राईविंग लाइसेंस मिलता है। 1 जुलाई से लर्निंग ड्राईविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। अब घर बैठे ऑनलाइन परीक्षा देकर लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा पास करने के बाद ई-लर्निंग लाइसेंस मिलेगा, जिसपर अधिकारियों के ई-सिग्नेचर होंगे। वह प्रिंटआउट लेकर इसका उपयोग छह माह तक सकते है। परिवहन विभाग के  अनुसार यह सुविधा का लाभ देश भर के लोग उठा सकते हैं।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस सुविधा को लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए सारथी सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव किए हैं। जिसके बाद लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आसान हो गया है। आइए जानते हैं आप घर बैठे इस सुविधा का लाभ कैसे ले सकते हैं।

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सबसे पहले क्या करना होगा? 

ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको अपने राज्य की परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा इसके साथ ही आप https://parivahan.gov.in या sarathiservice/newLLDet.do पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आधार से लिंक करना क्यों जरूरी है?

ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको अपना आधार लिंक करना होगा। जिससे आपके आवेदन का सत्यापन होगा। इसके बाद आप लर्निंग डीएल की फीस जमा कर सकते हैं।

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट होगा?

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। पास होने के बाद आपको ऑनलाइन लर्निंग डीएल भेज दिया जाएगा। आप घर से या साइबर कैफे से ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा पास करने के बाद ई-लर्निंग लाइसेंस मिलेगा।

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की हार्ड कॉपी मिलेगी क्या?

परिवहन विभाग के अधिकारी कहना है कि जो लोग टेस्ट में पास होंगे, उन्हें ही लर्निंग लाइसेंस मिलेगा। वे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगली खबर