नीदरलैंड बेस्ड ऑटोमेकर Lightyear ने अपने पहले प्रोडक्ट '0' को लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी की पहली प्रोडक्शन रेडी सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार है । इसकी कीमत €250,000 (लगभग 2.06 करोड़ रुपये) रखी गई है। इस Lightyear 0 इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने 6 साल में बनाया है। इस फोर-व्हीलर में रूफ में 5 स्क्वायर मीटर सोलर सेल दिया गया है।
ये नीदरलैंड बेस्ड स्टार्टअप कंपनी अपनी सोलर इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए इस साल के अंत से प्री-बुकिंग एक्सेप्ट करना शुरू करेगी। Lightyear 0 का सेडान प्रोटोटाइप सबसे पहले साल 2019 में पेश किया गया था। वहीं, कंपनी ने फाइनल डिजाइन और कार के यूनिक स्पेसिफिकेशन्स को ऑनलाइन प्रीमियर के जरिए 9 जून को शेयर किया।
Mercedes की ये सुपरकार हुई भारत में लॉन्च, केवल 2 ग्राहकों को मिलेगी, टॉप स्पीड- 325km/h
इस व्हीकल में 60kWh बैटरी पैक और चार इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए गए हैं। ये 174hp का पवार देंगे। इस व्हीकल की रेंज 625km की है। Lightyear 0 में पैटेंटेड फाइव स्क्वायर मीटर डबल-कर्व्ड सोलर ऐरे दिया गया है। इससे रोज एडिशनल 70 किलोमीटर की रेंज मिल सकेगी। सालाना 11,000 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। सोलर पावर के साथ टोटल रेंज 695Km हो जाएगी।
Lightyear के मुताबिक ये कार 100Kmph की स्पीड महज 10 सेकेंड में पकड़ सकती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 160kmph की है। कंपनी ने दावा किया है कि अगर आप रोज करीब 35 किलोमीटर चलते हैं। तो आप क्लाउडी कंडीशन में कार को बिना चार्ज किए करीब 2 महीने तक चला सकते हैं तो वहीं, सनी कंडीशन में कार को बिना चार्ज किए 7 महीने तक चलाया जा सकेगा।
Cybertruck होगा Tesla का अब तक का सबसे अच्छा प्रोडक्ट: मस्क
खास बात ये है कि कार के इंटीरियर को केवल वीगल मटेरियल से बनाया गया है। साथ ही इसमें गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 10.1-इंच सेंटर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इस कार के केवल 946 यूनिट्स बनाए जाएंगे।