Mahindra XUV700 Bookings: महिंद्रा ने अगस्त 2021 में नई XUV700 को मार्केट में उतारा था और तब से लेकर अब तक इस SUV की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है. महिंद्रा ने हाल में ऐलान किया है कि कंपनी ने नई XUV700 के लिए 1.5 लाख बुकिंग लॉन्च के महज 11 महीने में हासिल कर ली है. हालांकि ग्राहकों को इस SUV पर लंबी वेटिंग दी जा रही है जो फिलहाल कंपनी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. महिंद्रा ने पिछले साल 15 अगस्त को 11.99 लाख रुपये इंट्रोडक्टरी कीमत पर इसे भारत में लॉन्च किया था और अब इसके बेस एमएक्स पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 13.18 लाख रुपये हो चुकी है.
कंपनी ने शुरुआती दिनों में ही महिंद्रा XUV700 के लिए बंपर बुकिंग हासिल कर ली थीं, यहां तक कि बुकिंग शुरू होने के 1 घंटे के भीतर ही महिंद्रा ने SUV के लिए 25,000 बुकिंग्स हासिल कर ली थीं. लेकिन ग्लोबल सप्लाई और सेमीकंडक्टर चिप की तंगी से इसकी डिलीवरी में कंपनी को काफी समय लग रहा है. भारत में बिकने वाली सभी SUVs में XUV700 पर सबसे लंबी वेटिंग दी जा रही है जो वेरिएंट पर निर्भर करता है. कुछ वेरिएंट्स की आज बुकिंग करने पर ये करीब 2 साल बाद आपको मिलेगा.
ये भी पढ़ें : उफान पर थी नदी, आसानी से पार कर गई थार; आनंद महिंद्रा बोले ‘ऐसी कोशिशों से बचें’
महिंद्रा ने जून 2022 तक लगभग 42,000 XUV700 ग्राहकों को डिलीवर की है, इसका मतलब ये है कि करीब 1 लाख से ज्यादा ग्राहक अब भी अपनी XUV700 की डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं. कंपनी ने नई SUV को शानदार स्टाइल और डिजाइन दिया है जिससे दिखने में ये काफी खूबसूरत हो गई है. ये इस क्लास की पहली SUV है जिसके साथ एडीएएस फीचर दिया गया है. भारतीय मार्केट में XUV700 का मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हैक्टर प्लस और हालिया लॉन्च किआ कारेंस जैसी कारों से हो रहा है.