Mahindra Car Offers: महिंद्रा ने जून 2022 में पहले से कंपनी की गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे ग्राहकों को और भी ज्यादा ललचाने के लिए अपनी चुनिंदा एसयूवी पर दमदार ऑफर्स दिए हैं. 46,000 रुपये तक के इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट ऑफर्स, एक्सचेंज बोनस के अलावा 20,000 रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज शामिल हैं. कंपनी ने ये ऑफर्स स्कॉर्पियो (Scorpio), XUV300, बोलेरो (Bolero), बोलेरो निओ (Bolero Neo) और मराज़ो पर दिए हैं.
महिंद्रा ऑटोमोटिव ने एक्सयूवी300 पर जून में सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया है. ये लाभ एसयूवी के 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल दोनों इंजन के मैनुअल और ऑटोमैटिक मॉडल पर मिल रहे हैं. ग्लोबल एनकैप में इस एसयूवी को 5-स्टार रेटिंग मिली है और इसके केबिन को प्रीमियम रखा गया है. कंपनी इस एसयूवी पर कुल 46,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है जो वेरिएंट पर निर्भर करता है.
महिंद्रा बहुत जल्द मार्केट में बिल्कुल नए अवतार में स्कॉर्पियो एन लॉन्च करने वाली है, हालांकि इसके मौजूदा मॉडल की बिक्री भी कंपनी जारी रखने वाली है. इसे मामूली बदलावों के साथ महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक नाम से बेचा जाएगा. मौजूदा जनरेशन एसयूवी पर कंपनी ने इस महीने 34,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है. स्कॉर्पियो के 2.2-लीटर डीजल इंजन के मैनुअल वेरिएंट पर ये ऑफर मिला है जो 140 हॉर्सपावर जनरेट करता है.
ये भी पढ़ें : मुकाबले की बैंड बजाने आई 2022 Hyundai Venue, कम कीमत पर मिली फीचर्स की भरमार
भारतीय बाजार में नई-नई एमपीवी आ जाने के बाद से महिंद्रा मराजो की पॉपुलारिटी में काफी कमी आ गई है, लेकिन फिर भी ये एसयूवी मार्केट में 20 लाख के बजट में आने वाली इकलौती डीजल एमपीवी है. 7-8 सीटर व्यवस्था वाली महिंद्रा मराजो में 11.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है जो 123 हॉर्सपावर बनाता है. कंपनी ने जून 2022 में इस एमपीवी पर कुल 40,000 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं.
भारत में शहरी के साथ ग्रामीण इलाकों में बेहद पसंद की जाने वाली महिंद्रा बोलेरो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है. इसके साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है जो 75 बीएचपी ताकत बनाता है. इस एसयूवी की लंबाई 4 मीटर से कम है और पुरानी होने के बावजूद ये ग्राहकों को काफी पसंद आती है. बता दें कि कंपनी जल्द नई जनरेशन बोलेरो भी मार्केट में लाने वाली है. फिलहाल मौजूदा बोलेरो पर ग्राहकों को कुल 17,000 रुपये तक ऑफर्स महिंद्रा ने दिए हैं.
बोलेरो निओ भी 4 मीटर से छोटी SUV है, लेकिन 7-सीटर के हिसाब से इसके केबिन में बहुत सारी जगह मिलती है. बोलेरो निओ के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है जो 100 हॉर्सपावर ताकत बनाता है. अगर आप किफायती और मजबूत एमपीवी की तलाश में हैं तो ये एक दमदार विकल्प साबित होगी. कंपनी ने इस महीने नई बोलेरो निओ की खरीद पर कुल 14,000 रुपये तक के ऑफर्स दिए हैं.