सिर्फ 60 सेकंड में 25,000 ग्राहकों ने बुक की नई स्कॉर्पियो एन, आधे घंटे में आंकड़ा पहुंचा 1 लाख पार

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 30, 2022 | 17:58 IST

महिंद्रा ने 30 जुलाई से नई स्कॉर्पियो एन की बुकिंग शुरू की थी और महज 60 सेकंड में ही इसकी पहली 25,000 बुकिंग हासिल कर लीं. 30 मिनट बाद बुकिंग का ये आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया जो इसकी पॉपुलारिटी दर्शाता है.

2022 Mahindra Scorpio N Bookings
सिर्फ 1 मिनट में ही पहली 25,000 बुकिंग्स हासिल कर ली हैं, वहीं 30 मिनट तक पहुंचते ये आंकड़ा 1 लाख बुकिंग के पार पहुंच गया 
मुख्य बातें
  • 1 मिनट में स्कॉर्पियो एन को 25,000 बुकिंग
  • 30 मिनट में 1 लाख पार पहुंचा ये आंकड़ा
  • लॉन्च होते ही हिट हो गई नई स्कॉर्पियो एन

Mahindra Scorpio N Bookings: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 30 जुलाई 2022 से नई जनरेशन स्कॉर्पियो एन की बुकिंग शुरू कर दी है और इस SUV की वापसी जोरदार हुई है. सिर्फ 1 मिनट में ही पहली 25,000 बुकिंग्स हासिल कर ली हैं, वहीं 30 मिनट तक पहुंचते ये आंकड़ा 1 लाख बुकिंग के पार पहुंच गया. पहले 25,000 ग्राहकों को ये SUV इंट्रोडक्टरी कीमत पर मिली है. आनंद महिंद्रा भी बुकिंग के इस आंकड़े को देखकर खुश नजर आए और उन्होंने ट्वीट कर कहा, "गॉन इन 60 सेकंड्स". बता दें कि जिन लोगों ने स्कॉर्पियो एन बुक की है उन्हें सितंबर से SUV की बुकिंग मिलना शुरू हो जाएगी. पहले बैच में 20,000 SUV ग्राहकों को सौंपी जाएंगी. 

जोरदार है नई स्कॉर्पियो का मुकाबला 

कीमत पर नजर डालें तो शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 23.90 लाख रुपये तक जाती है. महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो एन को अर्बन SUV कहा है जो बिल्कुल नए सिरे से तैयार की गई है और इसके साथ सबकुछ नया दिया गया है. नई जनरेशन मॉडल का एक्सटीरियर और इंटीरियर मौजूदा मॉडल के मुकाबले बिल्कुल नया है. मुकाबले पर नजर डालें तो भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला टाटा हैरियर, टाटा सफारी, ह्यून्दे क्रेटा और ह्यून्दे एल्कजार जैसी कारों से होने वाला है. 

स्कॉर्पियो क्लासिक की तुलना में बड़ी 

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की तुलना स्कॉर्पियो क्लासिक से करें तो ये 206 मिमी लंबी, 97 मिमी चौड़ी और 70 मिमी ज्यादा व्हीलबेस के साथ मार्केट में उतारी गई है. नई जनरेशन के साथ 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम और शार्कफिन एंटीना जैसे बाहरी बदलाव दिए गए हैं. ये SUV 7 रंगों - डीप फॉरेस्ट, डैजलिंग सिल्वर, रॉयल गोल्ड, नपोली ब्लैक, ऐवरेस्ट व्हाइट, रैड रेज और ग्रैंड कैनन में पेश की गई है. 

ये भी पढ़ें : महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक SUV का वीडियो ऑनलाइन आया सामने, 15 अगस्त को होगी लॉन्च!

केबिन में क्या-क्या मिला 

व्हीलबेस बढ़ने से नई स्कॉर्पियो एन का केबिन पहले ज्यादा जगह वाला हो गया है और महिंद्रा ने इसे प्रीमियम बनाया है. यहां 12 स्पीकर्स वाले सोनी सिस्टम के साथ 3डी सराउंड साउंड सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, 20.32 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सेगमेंट में सबसे चौड़ी सनरूफ, लेदरेट सीट्स और 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स SUV के केबिन में दिए गए हैं. यहां एड्रीनॉक्स के जरिए टेंपरेचर कंट्रोल किया जा सकता है, इसके अलावा दावा है कि ये दुनिया की पहली SUV है जिसे व्हाट3वर्ड्स नेविगेशन सिस्टम दिया गया है जो वॉइस कमांड पर काम करता है. 

कितना दमदार है इंजन 

नई स्कॉर्पियो एन के साथ एमस्टेलियन पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 200 पीएस ताकत और 380 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. दूसरी ओर एमहॉक डीजल इंजन 175 पीएस पावर और 400 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये नई SUV सेगमेंट की सबसे कम प्रदूषण फैलाने वाली कार बनकर सामने आई है. कंपनी ने इस दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों से लैस किया है. इसके साथ ही सेगमेंट में पहली बार शिफ्ट बाय केबल तकनीक का इस्तेमाल भी इसी SUV में किया गया है. 

सेफ्टी में भी जोरदार है नई SUV 

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के साथ 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक प्रीफिल, ई-कॉल, एसओएस स्विच और रोल ओवर मिटिगेशन जैसे कई और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा नई SUV कई ड्राइविंग मोड्स के साथ आई है जिनमें टारमेक, स्नो, मड और डेजर्ट शामिल हैं. नई कार को 4एक्सप्लोर टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम भी दिया गया है. 

अगली खबर