Maruti ने बढ़ाई अपनी कारों की कीमतें,  22,500 रुपए तक हुईं महंगी, दो मॉडलों के नहीं बढ़े दाम

ऑटो
भाषा
Updated Apr 16, 2021 | 15:36 IST

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों के विभिन्न मॉडलों के दाम फिर बढ़ा दिए हैं। 

Maruti hiked prices of its cars up to Rs 22,500, Two models did not increase prices
महंगी हुई मारुति कारें 

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने विभिन्न मॉडलों के दाम 22,500 रुपए तक बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है। यह मूल्यवृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू होगी। कंपनी ने कहा कि सेलेरियो और स्विफ्ट को छोड़कर सभी मॉडलों के दाम बढ़ाए गए हैं।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में मारुति ने कहा कि विभिन्न लागत में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी को चुनिंदा मॉडलों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं।

दिल्ली शोरूम में विभिन्न मॉडलों के दाम औसतन 1.6 प्रतिशत बढ़ाए गए हैं। कंपनी ने कहा कि नयी कीमतें शुक्रवार से ही लागू हो गई हैं। 

कंपनी भारतीय बाजार में आल्टो से लेकर एस-क्रॉस तक विभिन्न मॉडल बेचती है। दिल्ली शोरूम में इन मॉडलों की कीमत 2.99 लाख से 12.39 लाख रुपए है।

इससे पहले इस साल 18 जनवरी को कंपनी ने चुनिंदा मॉडलों के दाम 34,000 रुपए तक बढ़ाने की घोषणा की थी।
 

अगली खबर