Maruti Swift: मारुति स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

देश की सबसे बड़ी कार मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी हैचबैक स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है।

Maruti launches special edition of Swift, know price, features
मारुति स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन 
मुख्य बातें
  • मारुति ने हैचबैक स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया
  • इसकी कीमत रेगुलर मॉडल से 24,999 रुपए अधिक है
  • स्विफ्ट के स्पेशल एडिशन को ब्लैक थीम के साथ लॉन्च किया गया है

Maruti Swift special edition : त्योहारी सीजन में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपनी हैचबैक स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत रेगुलर मॉडल से 24,999 रुपए अधिक है। दिल्ली शोरूम में स्विफ्ट के नियमित मॉडल का दाम 5.19 लाख से 8.02 लाख रुपए है। कंपनी ने कहा कि स्विफ्ट के स्पेशल एडिशन को ब्लैक थीम के साथ लॉन्च किया गया है।

MSI के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने सोमवार को बयान में कहा कि स्विफ्ट हमारे पोर्टफोलियो में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले मॉडल में है। स्विफ्ट के जरिये हम प्रीमियम हैचबैक सेक्शन में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत कर पाए हैं।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्पेशल एडिशन क्या शामिल किया गया है?

  1. ग्लोस ब्लैक बॉडी किट
  2. एरोडायनामिक स्पॉयलर
  3. बॉडी साइड मोल्डिंग
  4. डोर वाइजर
  5. ग्रिल, टेल लैंप और फॉग लैंप आदि पर ऑल-ब्लैक गार्निश।
  6. स्पोर्टी राउंड डायल
  7. फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील
  8. स्पोर्टी सीट कवर

शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि मारुति स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन कंपनी की सभी डीलरशिप पर उपलब्ध होगा। मारुति अब तक स्विफ्ट की 23 लाख से अधिक यूनिट्स बेच चुकी है।

अगली खबर