मारुति के नेक्सा नेटवर्क के 5 साल पूरे, बेचीं 11 लाख कारें

ऑटो
भाषा
Updated Jul 23, 2020 | 15:03 IST

Maruti Nexa : देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के सीरीज नेक्सा ने 5 साल पूरे कर लिए हैं।

Maruti Nexa network completes five years, sold 1.1 million cars
मारुति नेक्सा नेटवर्क के 5 साल पूरे 

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की प्रीमियम खुदरा सीरीज नेक्सा ने अपने परिचालन के 5 साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान उसने 11 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री की है।

मारुति ने बयान में कहा कि 200 से अधिक शहरों में 370 शोरूम के साथ मात्रा के हिसाब से नेक्सा तीसरा सबसे बड़ा खुदरा वाहन ब्रांड है। नेक्सा नेटवर्क के जरिये कंपनी इग्निस, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस और एक्सएल6 मॉडलों की बिक्री करती है।

एमएसआई के कार्यकारी निदेशक विपणन एवं बिक्री शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि नेक्सा देश में किसी वाहन कंपनी की पहली पहल है। इसने ग्राहकों को एक नए प्रकार का खुदरा अनुभव दिया है।

उन्होंने कहा कि इस ब्रांड ने पांच साल में 11 लाख उपभोक्ताओं को सेवाएं दी है। कंपनी ने नेक्सा बिक्री नेटवर्क की शुरुआत 2015 में की थी।

अगली खबर