2022 Maruti Suzuki Brezza: वेरिएंट्स और मॉडल के हिसाब से फीचर्स और कीमत की जानकारी

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 01, 2022 | 11:56 IST

Maruti Suzuki ने 7.99 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर 2022 Brezza सबकॉम्पैक्ट SUV भारत में लॉन्च कर दी है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से इस कार को कौन से फीचर्स मिले हैं और कीमत क्या है.

2022 Brezza Variant Explained
Maruti Suzuki ने इस कार को चार ट्रिम्स में लॉन्च किया है जो LXi, VXi, ZXi और ZXi + हैं (Photo Credit: Twitter) 
मुख्य बातें
  • वेरिएंट के हिसाब से New Brezza के फीचर्स
  • जानें मॉडल के हिसाब से एक्सशोरूम कीमत
  • 7.99 लाख रुपये नई Brezza के शुरुआती दाम

Maruti Suzuki Brezza 2022: मारुति सुजुकी ने भारत में नई 2022 Brezza सबकॉम्पैक्ट SUV लॉन्च कर दी है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये रखी गई है. Maruti Suzuki ने इस कार को चार ट्रिम्स में लॉन्च किया है जो LXi, VXi, ZXi और ZXi + हैं. नई ब्रेजा के साथ अर्टिगा और एक्सएल6 वाला 1.5-लीटर K15C इंजन दिया गया है जो 103 हॉर्सपावर और 137 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और कंपनी ने इस इंजन को सामान्य रूप से 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है. इस खबर में हम आपको हर वेरिएंट की कीमत और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं. 

मारुति ब्रेजा LXi (MT) - 7.99 लाख रुपये

- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिट प्रोग्राम

- हिल होल्ड असिस्ट 

- डुअल फ्रंट एयरबैग्स 

- रियर पार्किंग सेंसर्स 

- आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स 

- मैनुअली अडजस्टेबल डे/नाइट मिरर 

- सेंट्रल लॉकिंग 

- इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल विंग मिरर्स 

- ड्राइवर साइड ऑटो अप/डाउन विंडो 

- रियर एसी वेंट्स 

- कीलेस एंट्री 

- टिल्ट स्टीयरिंग 

- 12 वोल्ट पावर सॉकेट 

- स्टील व्हील्स 

- हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स 

- इंटीग्रेटेड रूफ माउंटेड स्पॉइलर 

- शार्क फिन एंटीना 

- ऑल ब्लैक इंटीरियर 

मारुति ब्रेजा VXi (MT/AT) - 9.46 लाख से 10.96 लाख रुपये

एलएक्सआई वेरिएंट के अलावा मिले फीचर्स 

- रियर डीफॉगर 

- 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 

- एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले 

- स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स 

- यूएसबी और ब्लूटूथ 

- चार स्पीकर्स 

- हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर्स सीट 

- अडजस्टेबल रियर सीट हेडरेस्ट 

- इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल विंग मिरर्स 

ये भी पढ़ें : 2022 Maruti Brezza को लॉन्च से पहले मिली छप्पर फाड़ बुकिंग, जानें अभी बुक करने पर कब मिलेगी

मारुति ब्रेजा ZXi (AT/MT) 10.86 लाख से 12.36 लाख रुपये

वीएक्सआई को मिले फीचर्स के अलावा 

- रियर वाइपर और वॉशर 

- स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम 

- आर्कमीज साउंड सिस्टम 

- ओवर दी एयर अपडेट्स 

- ऑनबोर्ड वॉइस असिस्टेंट 

- दो ट्वीटर्स 

- एमआईडी के साथ टीएफटी कलर डिस्प्ले 

- इलेक्ट्रिक सनरूफ 

- क्रूज कंट्रोल 

- 60/40 रियर स्प्लिट सीट 

- टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील 

- डुअल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स 

- पुश बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की 

- रियर सेंटर आर्मरेस्ट के साथ कप होल्डर्स 

- 16-इंच अलॉय व्हील्स 

- रूफरेन्स 

ये भी पढ़ें : 2022 Brezza के बाद अब मार्केट में नई कॉम्पैक्ट SUV ला रही Maruti Suzuki, लॉन्च को तैयार

मारुति ब्रेजा ZXi + (MT/AT) - 12.30 लाख से 13.80 लाख

जैडएक्सआई के अलावा मिले फीचर्स 

- सुजुकी कनेक्टेड - कनेक्टेड कार फीचर्स 

- हेड्सअप डिस्प्ले 

- 360-डिग्री व्यू कैमरा 

- साइड एंड कर्टन एयरबैग्स 

- हाइट अडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट 

- 9-इंच टचस्क्रीन के साथ स्मार्टप्ले प्रो प्लस सॉफ्टवेयर 

- आर्कमीज सराउंड साउंड सिस्टम 

- वायरलेस चार्जिंग 

- रियर फास्ट चार्जिंग यूएसबी स्लॉट्स (टाइप A और टाइप C)

- फ्रंट आर्मरेस्ट के साथ स्टेरेज 

- कूल्ड ग्लवबॉक्स 

- ऑटो फोल्डिंग विंग मिरर्स 

- 16-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स 

- फ्रंट फॉग लैंप्स 

- इलुमिनेटेड ग्लवबॉक्स 

- इंबिएंट लाइटिंग 

- लैदर से ढंका स्टीयरिंग व्हील 

डुअल टोन कलर के लिए अलग से देना होगा 16,000 रुपये

2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा के जैडएक्सआई और जैडएक्सआई प्लस वेरिएंट्स को डुअल-टोन कलर विकल्पों में पेश किया गया है. मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट्स में डुअल टोन के लिए ग्राहकों को अलग से 16,000 रुपये खर्च करने होंगे. भारत में नई ब्रेजा का मुकाबला ह्यून्दे वेन्यू फेसलिफ्ट, किआ सॉनेट, टाटा नैक्सॉन, रेनॉ काइगर, महिंद्रा एक्सयूवी300, टोयोटा अर्बन क्रूजर और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से होगा.

अगली खबर