मारुति सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन बनेगी एक SUV! जानें कबतक भारत में होगी लॉन्च

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Aug 08, 2022 | 15:35 IST

Maruti Suzuki ने पुष्टि कर दी है कि कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन 2025 तक भारत में लॉन्च किया जाएगा. ये एक इलेक्ट्रिक SUV हो सकती है, हालांकि कंपनी ने अब तक इसके बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है.

Maruti Suzuki Confirms Its First Electric Car To Launch By 2025
सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए गुजरात में प्लांट बनाने के लिए 10,400 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है (Image Credit: NBT) 
मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार
  • 2025 तक भारत में लॉन्च होने की पुष्टि
  • इलेक्ट्रिक SUV हो सकती है पहली ईवी

Maruti Suzuki First Electric Car: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन की पुष्टि कर दी है जो 2025 तक भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इसकी पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए गुजरात में प्लांट बनाने के लिए 10,400 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है. इसी बीच मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार ग्रैंड विटारा लॉन्च कर दी है. पर्यावरण को बेहतर बनाने और प्रदूषण कम करने के लिए सभी वाहन निर्माता अब ग्रीन व्हीकल्स की ओर बढ़ने लगे हैं.  

बैटरी भी बनाएगी मारुति सुजुकी 

इनमें सबसे ज्यादा अहम इलेक्ट्रिक कारें हैं जिनके इस्तेमाल से प्रदूषण को बहुत बड़ी मात्रा में नियंत्रित किया जा सकता है. मारुति सुजुकी ना सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन बनाएगी, बल्कि इन्हें चलाने वाली बैटरी का प्रोडक्शन भी कंपनी इनहाउस करने वाली है जो लिथियम-आयन बैटरी होगी. बता दें कि ज्यादातर वाहन निर्माता आज की तारीख में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी विदेशों से आयात कर रही हैं. ऐसे में मारुति सुजुकी का ये कदम कार को किफायती रखने में काफी मददगार साबित होने वाला है. 

ये भी पढ़ें : बलेनो पर आधारित कॉम्पैक्ट SUV भारत में टेस्टिंग करती दिखी, ऑटो एक्सपो 2023 में होगी पेश!

पहला इलेक्ट्रिक वाहन हो सकती है SUV 

पहली ईवी की घोषणा के अलावा मारुति सुजुकी ने इसकी बॉडी स्टाइल, बैटरी पैक साइज या ट्रैवल रेंज की कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि हमारा मानना है कि पहली कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन SUV होगी जो संभावित रूप से सबकॉम्पैक्ट या कॉम्पैक्ट SUV होगी. भारतीय मार्केट में इस कार का मुकाबला मौजूदा टाटा नैक्सॉन ईवी और एमजी जैडएस ईवी. 

अगली खबर