झटका: अब कार खरीदना होगा महंगा, मारुति ने बढ़ा दी है कीमत

ऑटो
भाषा
Updated Apr 18, 2022 | 18:17 IST

Maruti Suzuki price hike: देश की जनता पहले ही महंगाई की मार झेल रही है। अब कार विनिर्माता कंपनी मारुति ने भी अपने सभी मॉडलों की कीमत बढ़ा दी है।

Maruti Suzuki India MSI increased prices of its entire model range
झटका: अब कार खरीदना होगा महंगा, मारुति ने बढ़ा दी है कीमत (Pic: iStock) 

Maruti Suzuki price hike: देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India, MSI) ने तत्काल प्रभाव से अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 0.9 प्रतिशत से 1.9 प्रतिशत तक वृद्धि की है।

लागत में बढ़ोतरी की वजह से लिया फैसला
कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने लागत में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला किया। कंपनी ने कहा कि सभी मॉडलों की कीमतों में औसतन 1.3 प्रतिशत (दिल्ली में शोरूम कीमत) बढ़ोतरी की गई है।

कच्चे माल में तेजी के चलते लागत पर पड़ा प्रतिकूल प्रभाव
एमएसआई ने छह अप्रैल को शेयर बाजार को बताया था कि कच्चे माल में तेजी के चलते उसके वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। एमएसआई ने जनवरी 2021 से मार्च 2022 तक अपने वाहनों की कीमतों में लगभग 8.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

इस्पात, कॉपर, एल्युमिनियम और कीमती धातओं सहित विभिन्न जरूरी जिंसों की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते कार विनिर्माता को नियमित रूप से कीमतों को बढ़ाना पड़ रहा है।

अगली खबर