Maruti की इन कारों पर जुलाई में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें किस पर कितना लाभ

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 05, 2022 | 10:50 IST

Maruti Suzuki ने जुलाई 2022 में अपनी सभी Arena कारों पर 25,000 रुपये तक डिस्काउंट दिए हैं. कंपनी ने 31 जुलाई तक ऑल्टो, सेलेरियो, स्विफ्ट, वैगनआर और एस-प्रेसो के अलावा डिजायर सेडान पर भी ये सभी ऑफर्स दिए हैं.

Maruti Suzuki Car Discounts In July 2022
इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं 
मुख्य बातें
  • मारुति अरीना कारों पर जोरदार ऑफर्स
  • 31 जुलाई तक मिलेंगे ये सभी डिस्काउंट
  • अर्टिगा MPV पर कोई लाभ नहीं मिला

Maruti Suzuki Discounts: मारुति सुजुकी ने जुलाई में अपनी अरीना रेंज की सभी कारों पर 25,000 रुपये तक डिस्काउंट दिए हैं. इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. कंपनी ने ऑल्टो, सेलेरियो, स्विफ्ट, वैगनआर और एस-प्रेसो के अलावा डिजायर सेडान पर भी ये सभी ऑफर्स दिए हैं. मारुति सुजुकी ने इस महीने सामान्य से कुछ कम डिस्काउंट दिया है जिसकी वजह जोरदार डिमांड और लंबा वेटिंग पीरियड है, खासतौर पर सीएनजी कारों के लिए. बता दें कि Maruti Suzuki ने अर्टिगा फेसलिफ्ट एमपीवी पर और किसी सीएनजी मॉडल पर कोई ऑफर नहीं दिया है. 

मारुति सुजुकी सेलेरियो - 25,000 रुपये तक लाभ 

मारुति सुजुकी सेलेरियो कई वेरिएंट्स में बेची जा रही है और इसके साथ कंपनी ने 1.0-लीटर के10 इंजन दिया है जो 67 हॉर्सपावर जनरेट करता है. इस कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी ने इस कार पर 25,000 रुपये तक लाभ दिया है. 

मारुति सुजुकी वैगनआर - 25,000 रुपये तक लाभ 

ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर मारुति सुजुकी वैगनआर को दो इंजन विकल्प - 1.0-लीटर और 1.2-लीटर के12सी डुअलजेट पेट्रोल दिए गए हैं. ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है. कंपनी ने इस कार के कम दमदार मॉडल पर 25,000 रुपये और 1.2-लीटर मॉडल पर 20,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है. 

ये भी पढ़ें : Toyota के बाद अब Maruti पेश करेगी नई मिड-साइज SUV, जुलाई के तीसरे हफ्ते में आएगी

मारुति सुजुकी स्विफ्ट - 18,000 रुपये तक लाभ 

भारतीय ग्राहकों की फैमिली कार कही जाने वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट आज भी लोगों की पसंद बनी हुई है. स्विफ्ट के साथ 90 हॉर्सपावर जनरेट करने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है. कंपनी ने इस कार पर 18,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है. 

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 - 23,000 रुपये तक लाभ 

मारुति सुजुकी जल्द मार्केट में नई जनरेशन ऑल्टो लॉन्च करने वाली है, इससे पहले मारुति सुजुकी मौजूदा ऑल्टो पर 23,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है. कार के साथ 796 सीसी का इंजन दिया गया है जो किसे किफायती बनाता है. 

मारुति सुजुकी ईको - 20,000 रुपये तक लाभ 

ये भारत की सबसे सस्ती एमपीवी है जिसके साथ मारुति सुजुकी ने 73 एचपी और 98 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने वाला 1.2-लीटर इंजन दिया है. मारुति ईको 5 और 7-सीटर व्यवस्था में आती है. जुलाई महीने में कंपनी ने एमपीवी के सभी वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये तक लाभ दिया है. 

ये भी पढ़ें : क्या बंद होने वाली हैं Maruti Alto, Celerio जैसी फैमिली कारें? कंपनी के चेयरमैन का चौंकाने वाला बयान

मारुति सुजुकी डिजायर - 15,000 रुपये तक लाभ 

मारुति सुजुकी डिजायर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान है. ये कार भारतीय परिवारों में जितनी पॉपुलर है, टैक्सी सेगमेंट में ये उससे भी ज्यादा पसंद की जाती है. कंपनी ने इस कार पर कुल 15,000 रुपये तक लाभ दिए हैं. 

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो - 20,000 रुपये तक लाभ 

मारुति की ये नई कार अपने बेहतरीन लुक और जोरदार केबिन के चलते किफायती कार पसंद करने वालों की नजरों में चढ़ी हुई है. इसके साथ 68 एचपी क्षमता वाला 1.0-लीटर इंजन दिया गया है. कंपनी ने इस कार के सभी वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये तक लाभ दिया है.

अगली खबर