Maruti Suzuki ने सितंबर में अपनी कारों पर दिए जोरदार ऑफर्स, जानें किसपर कितना डिस्काउंट

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Sep 07, 2022 | 12:54 IST

Maruti Suzuki ने सितंबर 2022 में अपनी लगभग सभी Arena कारों पर जोरदार डिस्काउंट दिए हैं. जिन कारों पर कंपनी ने दमदार ऑफर्स उपलब्ध कराए हैं उनमें Alto 800 से लेकर Swift और Dzire तक सभी शामिल हैं.

Maruti Suzuki Offerin Discounts In September 2022
मारुति सुजुकी ने अपने अरीना लाइनअप की लगभग सभी कारों पर ये ऑफर्स उपलब्ध कराए हैं (Image Credit: Maruti Suzuki Twitter) 
मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी कारों पर तगड़ा डिस्काउंट
  • 30 सितंबर तक मिलेगा ऑफर्स का फायदा
  • 49,000 रुपये तक बचत कर सकेंगे ग्राहक

Maruti Suzuki Offers In September 2022: भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और अब ज्यादातर निर्माता अपने वाहनों पर दमदार डिस्काउंट देने लगे हैं. इन कंपनियों में ग्राहकों की फेवरेट मारुति सुजुकी ने अपने अरीना लाइनअप की लगभग सभी कारों पर ये ऑफर्स उपलब्ध कराए हैं जहां ग्राहकों को करीब 50,000 रुपये तक फायदा मिलने वाला है. 30 सितंबर तक ही इन डिस्काउंट्स का लाभ लिया जा सकता है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अलग-अलग डीलरशिप और राज्यों के अलग-अलग शहरों के हिसाब से इन ऑफर्स में बदलाव हो सकते हैं. 

मारुति सुजुकी सेलेरियो - 49,000 रुपये तक लाभ 

मारुति सुजुकी सेलेरियो कई वेरिएंट्स में बेची जा रही है और इसके साथ कंपनी ने 1.0-लीटर के10 इंजन दिया है जो 67 हॉर्सपावर जनरेट करता है. इस कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी ने इस कार के मैनुअल वेरिएंट्स पर 49,000 रुपये और एएमटी वेरिएंट्स पर 34,000 रुपये तक लाभ दिया है. 

मारुति सुजुकी वैगनआर - 39,000 रुपये तक लाभ 

ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर मारुति सुजुकी वैगनआर को दो इंजन विकल्प - 1.0-लीटर और 1.2-लीटर के12सी डुअलजेट पेट्रोल दिए गए हैं. ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है. कंपनी ने इस कार के मैनुअल वेरिएंट्स पर 39,000 रुपये और एएमटी वेरिएंट्स पर 34,000 रुपये तक लाभ दिया है. 

ये भी पढ़ें : Kia की सबसे सस्ती SUV अब हुई और भी ज्यादा आकर्षक, इस कीमत पर X Line वेरिएंट लॉन्च

मारुति सुजुकी स्विफ्ट - 45,000 रुपये तक लाभ 

भारतीय ग्राहकों की फैमिली कार कही जाने वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट आज भी लोगों की पसंद बनी हुई है. स्विफ्ट के साथ 90 हॉर्सपावर जनरेट करने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है. कंपनी ने इस कार के मैनुअल वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है. 

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 - 29,000 रुपये तक लाभ 

मारुति सुजुकी जल्द मार्केट में नई जनरेशन ऑल्टो लॉन्च करने वाली है, इससे पहले मारुति सुजुकी मौजूदा ऑल्टो पर 29,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है. बता दें कि मारुति सुजुकी ने हाल में नई ऑल्टो के10 भारत में लॉन्च की है जिसपर कोई भी डिस्काउंट उपलब्ध नहीं कराया गया है. 

ये भी पढ़ें : Hyundai की सस्ती कॉम्पैक्ट SUV नए अंदाज में लॉन्च को तैयार, स्टैंडर्ड से बहुत अलग है Venue N Line

मारुति सुजुकी डिजायर - 40,000 रुपये तक लाभ 

मारुति सुजुकी डिजायर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान है. ये कार भारतीय परिवारों में जितनी पॉपुलर है, टैक्सी सेगमेंट में ये उससे भी ज्यादा पसंद की जाती है. कंपनी ने इस कार के मैनुअल वेरिएंट्स पर कुल 20,000 रुपये तक लाभ दिए हैं. 

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो - 49,000 रुपये तक लाभ 

मारुति की ये नई कार अपने बेहतरीन लुक और जोरदार केबिन के चलते किफायती कार पसंद करने वालों की नजरों में चढ़ी हुई है. हाल में इसे किफायती के10सी इंजन और स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स से अपडेट किया गया है. कंपनी ने इस कार के मैनुअल वेरिएंट्स पर 49,000 रुपये तक और एएमटी वेरिएंट्स पर 34,000 रुपये तक लाभ दिया है. 

अगली खबर