Mercedes-Benz : मेक इन इंडिया के तहत मर्सिडीज-बेंज भारत में तैयार करेगी एएमजी कार

ऑटो
भाषा
Updated Oct 21, 2020 | 11:22 IST

जर्मनी की लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने कहा कि भारत में एएमजी की स्थानीय स्तर पर असेंबल करेगी।

Mercedes-Benz will make AMG car in India under Make in India 
मर्सिडीज-बेंज कार 

नई दिल्ली : जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज ने मंगलवार (20 अक्टूबर) को कहा कि वह भारत में वाहन सीरीज एएमजी की स्थानीय स्तर पर असेंबल शुरू करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि मर्जिडीज-बेंज के पुणे में चाकन स्थित उत्पादन संयंत्र में तैयार होने वाला पहला उत्पाद एएमजी जीएलसी 43 4मैटिक कूपे होगा।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्टिन श्वेनक ने कहा कि भारत में स्थानीय रूप से एएमजी का उत्पादन करने का निर्णय भारतीय बाजार के प्रति मर्सिडीज-बेंज की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि कंपनी चाहती है कि एएमजी आसानी से उपलब्ध हो।

पिछले कुछ वर्षों में एएमजी ब्रांड भारत में काफी लोकप्रिय हो गया है। कंपनी को भरोसा है कि स्थानीय रूप से निर्मित एएमजी जीएलसी 43 4मैटिक कूपे की पेशकश से ग्राहकों को उत्पाद की बेहतर कीमत मिलेगी और इसकी मांग में बढ़ोतरी होगी।

अगली खबर