Most Affordable Scooters In India: भारतीय मार्केट में जहां लगातार नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च होने लगे हैं, वहीं कई ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से इन्हें उस रफ्तार से अपनाया नहीं जा सका है जैसा अनुमानित है. चार्जिंग की पर्याप्त व्यवस्था से लेकर इनमें आग लगने का डर ग्राहकों को कहीं ना कहीं माइनस पॉइंट बना हुआ है. इसी बीच पेट्रोल स्कूटर्स का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है और सेफ्टी से लेकर बाकी सभी मामलों में अब भी ये ग्राहकों की पसंद बने हुए हैं. पेट्रोल की कीमत को देखते हुए अब बेहतर माइलेज वाले स्कूटर्स खरीदना काफी समझदारी का काम बन चुका है. इस खबर में हम आपको बता रहे हैं 5 सबसे सस्ती स्कूटर्स के बारे में.
महज 58,934 रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत के साथ टीवीएस स्कूटी पेप प्लस फिलहाल भारत की सबसे सस्ती स्कूटर बनी हुई है. कंपनी ने इस स्कूटर के साथ 87.8 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है जो 5.4 पीएच पावर और 6.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ डेटाइम रनिंग लैंप्स सामान्य तौर पर दिए गए हैं, वहीं यूएसबी चार्जर और साइड स्टैंड अलार्म अब वैकल्पिक को चुके हैं.
हीरो प्लेजर प्लस भारत में 110 सीसी सेगमेंट का सबसे किफायती स्कूटर है. इस स्कूटर के साथ 110.9 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8 पीएस पावर और 8.70 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ सेगमेंट के पहले एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, सीट बैकरेस्ट, साइड स्टैंड इंडिकेटर, एलईडी बूटलैंप, मोबाइल चार्जर और डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर के अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
टीवीएस मोटर कंपनी ने जेस्ट 110 के साथ 109.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है जो 7.8 पीएस ताकत और 8.8 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस स्कूटर के साथ एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट, डुअल टोन सीट, अगले हिस्से में ग्लवबॉक्स और पार्किंग ब्रेक जैसे कई फीचर्स मुहैया कराए हैं. टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 को टर्किश ब्लू, पर्पल, मैट रेड, मैट ब्लू और मैट ब्लैक जैसे रंगों में उपलब्ध कराया गया है.
ये भी पढ़ें : ना हवा डलती है और ना ये पंचर होता है, ऐसा यूनीक टायर जो बनाएगा यात्रा को बेहद सुरक्षित
भारत में होंडा की सबसे सस्ती स्कूटर डिओ है जिसकी शुरुआती कीमत 66,030 रुपये है. इसके साथ होंडा टू-व्हीलर्स ने 109.51 सीसी का फैन-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.7 पीएस ताकत और 9 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. होंडा डिओ के साथ एलईडी हेडलैंप, सायलेंट स्टार्ट फीचर, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, सुनहरे स्टील व्हील्स और 3-स्टेप ईको इंडिकेटर दिया गया है. स्टैंडर्ड वर्जन को तीन रंग मिले हैं, वहीं इसके डीलक्स वेरिएंट के साथ 4 रंग कंपनी ने दिए हैं.
हीरो माएस्ट्रो एज 110 के साथ कंपनी ने 110.9 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजल दिया है जो 8 पीएस ताकत और 8.75 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. स्कूटर के साथ डायमंड कट अलॉय व्हील्स, एलईडी टेललैंप, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड इंडिकेटर और अगले पहिये में डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. हीरो माएस्ट्रो एज 110 सात रंगों में उपलब्ध है जिनमें मिडनाइट ब्लू, सील सिल्वर, केंडी ब्लेजिंग रेड, टेक्नो ब्लू, पर्ल फेडलेस व्हाइट, पैंथर ब्लैक और 100 मिलियन स्पेशल एडिशन शामिल हैं.