2022 Honda CR-V: होंडा सीआर-वी भले ही भारतीय मार्केट में इतनी ज्यादा पॉपुलर ना हो पाई हो, लेकिन जापान की इस वाहन निर्माता द्वारा दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाली यही मिडसाइज क्रॉसओवर है. अब कंपनी ने नई सीआर-वी (New Generation CR-V) से पर्दा हटा लिया है जो दिखने में बिल्कुल नई है, इसके केबिन में ज्यादा स्पेस मिला है, फीचर्स प्रीमियम हैं और इसे हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किया जाने वाला है. ये होंडा सीआर-वी की छठी जनरेशन है जो लुक और स्टाइल में मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग और आकर्षक है. इसके अलावा ये दिखने में पहले से ज्यादा रगेड हो चुकी है.
नई होंडा सीआर-वी के डिजाइन की बात करें तो इसके चेहरे पर पैने हेडलैंप्स दिए गए हैं जो एलईडी डीआरएल से लैस हैं. इसके अलावा हैक्सागोनल फ्रंट ग्रिल के साथ बोल्ड मेश और दमदार बंपर दिया है जो क्रोम गार्निश वाले बड़े एयर इंटेक्स के साथ आता है. ये डिजाइन किसी छोटे पिकअप ट्रक सा नजर आता है. नई सीआर-वी को स्पोर्ट और स्पोर्ट टेरिंग वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाने वाला है जिनके चेहरे और भी आक्रामक होंगे.
ये भी पढ़ें : चकाचक स्टाइल और हाइटेक फीचर्स वाली Hyundai की नई SUV लॉन्च को तैयार, कल होगी पेश
नई होंडा सीआर-वी के केबिन को पूरी तरह बदल दिया गया है जो अब बहुत क्लासी हो गया है. यहां सामान्य रूप से 7-इंच का टचस्क्रीन डैशबोर्ड के बीचों-बीच दिया गया है, वहीं डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी 7-इंच का है. टॉप मॉडल के साथ इस इंफोटेनमेंट का साइज 9-इंच हो जाता है. नई क्रॉसओवर के साथ 190 हॉर्सपावर वाला 1.5-लीटर चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है, इसके अलावा ये स्पोर्ट और स्पोर्ट टूरिंग मॉडल में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर हाइब्रिड इंजल के साथ आई है. ये हाइब्रिड इंजन 204 एचपी ताकत जनरेट करता है.