Maruti Suzuki Baleno को पहली बार पहली बार साल 2015 में लॉन्च किया गया था। तब से ये कार प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में काफी पॉपुलर हो गई है। बीते सालों में मारुति ने इस कार में रेगुलर अपडेट्स ऐड किए हैं ताकी इसका प्रीमियम अपील बना रहे। पिछले साल दिसंबर में Baleno प्रीमियम हैचबैक कैटेगरी में सबसे तेजी से 1 मिलियन यूनिट माइलस्टोन हासिल करने वाली कार बनी थी। अब इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन अगले महीने होने की उम्मीद है। इस बीच कंपनी ने नई कार का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है।
प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में Maruti Suzuki Baleno का मार्केट शेयर 25 प्रतिशत है। यहां ये Hyundai i20, Toyota Glanza, Tata Altroz और Honda Jazz से मुकाबला करती है। कंपनी 2022 Baleno को अगले महीने के अंत तक लॉन्च कर सकती है। इससे पहले ही नई कार का प्रोडक्शन कंपनी के गुजरात प्लान्ट में शुरू हो गया है। इस तस्वीर भी रशलेन के हवाले सामने आई है।
भारत में लॉन्च हुई ये नई इलेक्ट्रिक बाइक, टॉप स्पीड- 100km/h, 999 रुपये में करें बुक
2022 Maruti Baleno के अपडेट्स की बात करें तो इसे कंपनी के एक्सक्लूसिव Nexa आउटलेट से सेल किया जाएगा। इसकी कीमत लॉन्च के दौरान बताई जाएगी। हालांकि, कीमत काफी आक्रामक होने की पूरी उम्मीद है। साथ ही इसमें सेफ्टी और टेक्नोलॉजी को भी काम किए जाने की पूरी उम्मीद है।
Tata की इस पॉपुलर कार की कीमत अब हुई कम, फटाफट जान लें
अब तक जो तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई हैं उनके हवाले से बात करें तो नई कार में रिवाइज्ड ग्रिल, LED DRLs के साथ नए LED हेडलैम्प्स औ पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक देखने को मिल सकता है। साथ ही इंटीरियर में 9.0 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इंजन पहले की तरह हो सकते हैं।