Ola ने लॉन्च किया नया S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 499 रुपये में करें बुकिंग; 1 चार्ज में चलेगा 141 Km तक

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Aug 23, 2022 | 13:47 IST

Ola Electric ने भारत में नया e-Scooter लॉन्च कर दिया है जिसका नाम S1 है और इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 99,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक 15 अगस्त से 31 अगस्त के बीच इसकी बुकिंग सिर्फ 499 रुपये देकर कर सकते हैं.

Ola New S1 Electric Scooter Launched In India
इस ईवी की इंट्रोडक्टरी एक्सशोरूम कीमत 99,999 रुपये रखी गई है (Image Credit: Ola Electric) 
मुख्य बातें
  • ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च
  • इंट्रोडक्टरी कीमत 99,999 रुपये रखी है
  • सिंगल चार्ज में ये 141 Km तक चलता है

Ola S1 Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है जिसका नाम ओला S1 है. कंपनी ने पिछले साल S1 प्रो लॉन्च किया था और अब कंपनी ने S1 लॉन्च कर दिया है. इस ईवी की इंट्रोडक्टरी एक्सशोरूम कीमत 99,999 रुपये रखी गई है और ग्राहक इसे 499 रुपये में बुक कर सकते हैं. नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को S1 प्रो वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसके साथ ताजा मूव3 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. 

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी? 

ओला इलेक्ट्रिक के साथ कंपनी ने 3 किलोवाट-आवर बैटरी पैक लगाया है जो इनहाउस तैयार किया गया है जो सिंगल चार्ज में 141 Km तक चलाया जा सकता है. ओला S1 के साथ 3 मोड्स दिए गए हैं जिनमें ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स शामिल हैं, स्पोर्ट्स मोड में S1 की रेंज घटकर 90 Km हो जाती है और इसकी टॉप स्पीड 95 Kmph हो जाती है. ये ईवी 5 रंगों में पेश किया गया है जिनमें रेड, जेट ब्लैक, पोर्सलिन व्हाइट, निओमिंट और लिक्विड सिल्वर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें : मेड इन इंडिया बैटरी से 25 फीसदी तक सस्ता हो जाएगा Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर

फीचर्स में कैसा है नया S1 

ओला S1 के साथ S1 प्रो वाले कई फीचर्स ग्राहकों को मिलेंगे जिनमें म्यूजिक, नेविगेशन, पेनियन एप, रिवर्स मोड शामिल हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर सभी सॉफ्टवेयर अपडेट्स भी मूव3 तकनीक से मिलने वाले हैं. कंपनी ने 15-31 अगस्त तक S1 की बुकिंग्स शुरू कर दी है और पहले ग्राहकों के लिए 1 सितंबर से पर्चेस विंडो शुरू होगी. इसके अलावा 7 सितंबर से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी. 

अगली खबर