PM Modi को मिली 12 करोड़ की ये Mercedes कार, बम-गोली का भी नहीं पड़ता असर, टायर पंचर होने पर भी चलेगी

ऑटो
साकेत सिंह बघेल
Updated Dec 28, 2021 | 15:23 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जब काफिला निकलता है तो उनके साथ विशेष सुरक्षा दल के अलावा आधुनिक कारें भी शामिल होती हैं। प्रधानमंत्री मोदी के इस काफिले में अब एक नई कार शामिल हो गई है। पीएम मोदी की सुरक्षा में अब नई Mercedes-Maybach S 650 Guard तैनात रहेगी। ये नई कार अब तक इस्तेमाल किए जा रहे Range Rover Vogue और Toyota Land Cruiser के अपग्रेड तौर पर लाई गई है।

PM Modi's Convoy
Photo Credit- IANS 
मुख्य बातें
  • प्रधानमंत्री मोदी के इस काफिले में अब एक नई कार शामिल हो गई है
  • अब नई Mercedes-Maybach S 650 Guard तैनात रहेगी
  • इस कार को एक्सप्लोसिव रेसिस्टेंट व्हीकल (ERV) 2010 रेटिंग दी गई है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जब काफिला निकलता है तो उनके साथ विशेष सुरक्षा दल के अलावा आधुनिक कारें भी शामिल होती हैं। प्रधानमंत्री मोदी के इस काफिले में अब एक नई कार शामिल हो गई है। पीएम मोदी की सुरक्षा में अब नई Mercedes-Maybach S 650 Guard तैनात रहेगी। ये नई कार अब तक इस्तेमाल किए जा रहे Range Rover Vogue और Toyota Land Cruiser के अपग्रेड तौर पर लाई गई है। नई कार गोली और धमाकों का भी सामना कर सकती है। 

PM मोदी को नई Maybach 650 में हाल ही में दिल्ली में हैदराबाद हाउस में देखा गया था, जब वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनकी भारत यात्रा पर मिले थे। ये कार VR10-लेवल प्रोटेक्शन वाली है। Mercedes-Maybach S 650 Guard किसी प्रोडक्शन कार पर उपलब्ध उच्चतम स्तर की बख़्तरबंद सुरक्षा प्रदान करता है। ये अपग्रेडेड कार AK-47 राइफल से किए गए हमले को भी झेल सकती है। 

इस डेट से महंगी होने वाली हैं Hero की बाइक्स, सस्ते में खरीदने के लिए बस कुछ ही दिन बाकी

इस कार को एक्सप्लोसिव रेसिस्टेंट व्हीकल (ERV) 2010 रेटिंग दी गई है। ये सिर्फ दो मीटर की दूरी से 15 किलो टीएनटी के विस्फोट को भी झेल सकती है। इस कार की विंडो में अंदर की तरफ पॉलीकार्बोनेट की कोटिंग की गई है। वहीं, अंडर-बॉडी को इस तैयार किया गया है कि ये सीधे विस्फोट को झेल सके। साथ ही गैस अटैक की स्थिति में केबिन को अलग से एयर सप्लाई भी दी गई है। 

इंजन की बात करें तो इस कार में 6.0-लीटर ट्विन टर्बो V12 इंजन दिया गया है। ये इंजन 516 bhp का पावर और 900 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 160 kmph है। इस कार में स्पेशल रन-फ्लैट टायर्स दिए गए हैं ताकी ये डैमेज या पंक्चर की स्थिति में भी चलती रहें। साथ ही बाकी कंफर्ट फीचर्स स्टैंडर्ड Maybach S-Class से लिए गए हैं। इसमें सीट मसाजर्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। 

लॉन्च के बाद से 2.5 लाख लोगों ने खरीद डाली Hyundai की ये कॉम्पैक्ट SUV, कीमत 6.50 लाख से शुरू

कार एंड बाइक की रिपोर्ट के मुताबिक, नई कार के लिए अनुरोध आमतौर पर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप या एसपीजी द्वारा किया जाता है, जो पीएम की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होता है। एसपीजी सुरक्षा आवश्यकताओं की पहचान करता है और फिर निर्णय लेता है कि व्हीकल अपग्रेड की जरूरत है या नहीं। सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए SPG एक जैसे दो कारों का ऑर्डर देता है। इनकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है।

बीते वर्षों में, प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के बतौर बुलेटप्रूफ Mahindra Scorpio का इस्तेमाल किया था। इसके बाद वे BMW 7 Series High-Security Edition पर आए और फिर वे Land Rover Range Rover Vogue और Toyota Land Cruiser की भी सवारी कर चुके हैं। 

अगली खबर