सिर्फ 3.3 सेकंड में 100 Kmph रफ्तार पकड़ती है ये धाकड़ SUV, होश उड़ा देगी कीमत

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 21, 2022 | 18:32 IST

Porsche India ने अब तक की अपनी सबसे दमदार SUV कायेन टर्बो GT भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.57 करोड़ रुपये है. ये SUV सिर्फ 3.3 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.

Porsche Cayenne Turbo GT
लग्जरी कार बनाने वाली पॉर्श ने कायेन कूपे SUV का टर्बो GT वेरिएंट लॉन्च किया है (Image Credit: Porsche) 
मुख्य बातें
  • अब तक की सबसे दमदार पॉर्श SUV लॉन्च
  • कायेन टर्बो GT की कीमत 2.57 करोड़ रुपये
  • 3.3 सेकंड में पकड़ लेती है 100 किमी/घटा

Porsche Cayenne Turbo GT India Launch: पॉर्श इंडिया ने अपनी पॉपुलर कायेन SUV का सबसे दमदार मॉडल लॉन्च कर दिया है. लग्जरी कार बनाने वाली पॉर्श ने कायेन कूपे SUV का टर्बो GT वेरिएंट लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.57 करोड़ रुपये है. कायेन टर्बो GT इस SUV के टर्बो वेरिएंट पर आधारित है और इसके ये इकलौती SUV है जिसके साथ पॉर्श का सबसे दमदार आईसी इंजन लगाया गया है. जर्मनी के इस ब्रांड द्वारा बनाई गई ये अब तक की सबसे तेज रफ्तार SUV है और भारत में ये चार सीटर व्यवस्था में बेची जाएगी. 

3.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा 

पॉर्श कायेन टर्बो GT के साथ 4.0-लीटर बाइटर्बो वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 640 एचपी ताकत और 850 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. टर्बो GT मॉडल के मुकाबले इस SUV का स्टैंडर्ड टर्बो मॉडल सिर्फ 550 हॉर्सपावर ही बनाता है. कंपनी ने इस इंजन को 8-स्पीड टिपट्रॉनिक एस ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है. तूफानी रफ्तार वाली इस कार की टॉप स्पीड 300 किमी/घंटा है और सिर्फ 3.3 सेकंड में ही ये SUV 0 से 100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. 

ये भी पढ़ें : भारत में दोबारा शुरू हुई क्यूट लुक वाली इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, बिकने को आईं सिर्फ 40

दिखने में शानदार, केबिन लग्जरी 

पॉर्श कायेन टर्बो GT दिखने में बहुत खूबसूरत है और इसका स्पोर्टी अंदाज इसे काफी आक्रामक लुक देता है. इसके स्पॉइलर से लेकर बड़े साइड एयर इंटेक्स, कर्बन रूफ, कार्बन डिफ्यूजर और डिफ्लैक्टर लिप इसे और भी जोरदार बनाते हैं. केबिन पर नजर डालें तो यहां बेहतरीन क्वालिटी की अपहोल्स्ट्री, निओडिमम या आर्कटिक ग्रे कलर का कंट्रास्ट, इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं. यहां आपको लेटेस्ट जनरेशन पॉर्श कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो नए इंटरफेस में आया है. 

अगली खबर