इस कंपनी की नई कार खरीदने पर आपको मिलेगा धाकड़ डिस्काउंट, बचा सकते हैं 84,000 रुपये

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 06, 2022 | 13:28 IST

Renault India ने जुलाई 2022 में अपनी कारों पर दमदार डिस्काउंट्स उपलब्ध कराए हैं और अगर आप 31 जुलाई से पहले ये कार खरीदते हैं तो 84,000 रुपये तक बचत कर सकते हैं. बता दें कि ये ऑफर्स चुनिंदा डीलरशिप पर मिल रहे हैं.

Renault Offering Huge Discounts On Cars In July
कंपनी की चुनिंदा डीलरशिप पर कारें 84,000 रुपये के तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं 
मुख्य बातें
  • रेनॉ कारों पर जुलाई में मिले तगड़े ऑफर्स
  • नई कार लेने पर 84,000 रुपये तक बचत
  • 31 जुलाई तक ही मिलेगा ऑफर्स का लाभ

Discounts On Renault Cars: जुलाई में अपनी कारों पर डिस्काउंट देने वाली कंपनियों में रेनॉ भी शामिल हो गई है और कंपनी की चुनिंदा डीलरशिप पर कारें 84,000 रुपये के तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं. इन ऑफर्स में ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस का फायदा मिलेगा. रेनॉ (Renault India) के अलावा जुलाई 2022 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टाटा (TATA Motors) और होंडा (Honda Cars India) जैसी कंपनियां पहले से अपनी कारों पर जोरदार डिस्काउंट उपलब्ध करा चुकी हैं. इसके अलावा हाल में टोयोटा इंडिया ने अपने भावी ग्राहकों को झटका देते हुए कारों की कीमतें 1.80 लाख रुपये तक बढ़ा दी हैं. 

किस कार पर कितनी छूट 

Renault India ने ट्राइबर (Triber) पर कुल 84,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है जिसमें 10,000 रुपये तक नकद छूट, 20,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 44,000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस दिया है. दूसरी तरफ रेनॉ काइगर (Renault Kiger) पर कुल 65000 रुपये तक लाभ मिला है जिसमें 10,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट और 55,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस शामिल है. ये सभी ऑफर्स 31 जुलाई तक ही मान्य हैं, इसके अलावा कंपनी ने काइगर की 50,000 यूनिट बिकने की खुशी में इस कार को नए रंग में पेश किया है. 

ये भी पढ़ें : Maruti की इन कारों पर जुलाई में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें किस पर कितना लाभ

सस्ती क्विड पर भी धाकड़ डिस्काउंट 

रेनॉ क्विड (Renault Kwid) के 0.8-लीटर वेरिएंट पर कंपनी ने कुल 62,000 रुपये तक लाभ दिया है, इनमें 5,000 रुपये कैश डिस्काउंट के लिए, 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस के और 10,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा 37,000 रुपये तक के लॉयल्टी बोनस का फायदा ग्राहक उठा सकेंगे. रेनॉ क्विड 1.0-लीटर वेरिएंट पर कुल 67,000 रुपये तक ऑफर्स मिल रहे हैं. इनमें 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 37,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है.

अगली खबर