RV300 : रिवोल्ट मोटर कम कीमत वाली ई-बाइक करेगी लॉन्च

ऑटो
भाषा
Updated Jul 26, 2021 | 14:13 IST

अधिकांश कंपनियां भारतीय बाजार में ई-कार और बाइक लॉन्च करने जा रही हैं। अब रिवोल्ट मोटर सस्ती ई-बाइक लॉन्च करने वाली है।

Revolt Motors to launch low-cost e-bike
रिवोल्ट मोटर ई-बाइक लेकर आर रही है। 

मुंबई : गुरुग्राम की रिवोल्ट मोटर अपनी मोटरसाइकिल आरवी 300 का एक कम कीमत वाला नया मॉडल लॉन्च करेगी। उम्मीद है कि आरवी1 नाम से इस मॉडल का उत्पादन अगले साले के शुरू हो जाएगा। यह जानकारी कंपनी का समर्थन कर रही रत्तनइंडिया एंटरप्राइजेज की प्रवर्तक अंजली रत्तन ने दी।

रिवोल्ट मोटर वर्तमान में आरवी 400 और आरवी 300 मॉडल की मोटरसाइकलें पेश करती है। रत्तनइंडिया एंटरप्राइजेज ने 150 करोड़ रुपए में रिवोल्ट मोटर की 43 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।

अंजलि रतन ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हम आरवी300 के नए संस्करण को बाजार में उतारेंगे। इसे कम दाम में पेश करेंगे जो कुल मिलाकर एक नया संस्करण होगा।

उन्होंने कहा कि इस नए संस्करण का उत्पादन अगले वर्ष की शुरुआत में शुरू होगा और यह पूरी तरह से भारत में विकसित ई-बाइक होगी।
 

अगली खबर