Royal Enfield Hunter 350 Launch Details: हाल में हमने आपको रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिल हंटर 350 के बारे में बताया था और अब हमें इसके लॉन्च की जानकारी मिल गई है. कंपनी अगस्त 2022 में इस तगड़ी और संभावित रूप से सबसे सस्ती बाइक मार्केट में लॉन्च करने वाली है. रॉयल एनफील्ड की बिल्कुल नई मोटरसाइकिल हंटर 350, ये बाइक क्लासिक 350 वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है और इसके साथ जे-सीरीज इंजन मिलेगा. हंटर 350 के साथ 349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 20.2 बीएचपी ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.
रेट्रो स्टाइल वाली मॉडर्न क्लासिक Hunter 350
रॉयल एनफील्ड की नई हंटर 350 को रेट्रो स्टाइल की मॉडर्न क्लासिक थीम पर तैयार किया गया है. नई मोटरसाइकिल 1960 के दशकी की क्लासिक 350 से प्रेरित है जिसे कुछ स्पोर्टी और कुछ रोड्सटर अंदाज में लाया जाएगा. हालांकि बाइक को निओ रेट्रो वाले पुर्जे मिलेंगे जिनमें गोल हेडलैंप, गोल टर्न इंडिकेटर्स और रियर व्यू मिरर्स के साथ छोटा राउंड टेललाइट शामिल हैं. अनुमान है कि नई बाइक के साथ गोल साइज का सिंगल पीस इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा और ब्लूटूथ के साथ ट्रिपर नेविगेशन विकल्प में उपलब्ध कराए जाएंगे.
बनेगी सबसे सस्ती Royal Enfield!
बाइक के पिछले हिस्से को खुला-खुला सा रखा गया है जो इसके निओ रेट्रो लुक में इजाफा करता है. बाइक को सिंगल पीस सीट मिलेगी जिसपर यात्रा करना काफी आरामदायक होगा. स्पोर्टी अंदाज देने के लिए बाइक में काफी काम किया गया है. अनुमान है कि नई हंटर 350 की कीमत क्लासिक 350 और मीटिओर 350 दोनों से कम होगी और इसके सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड बनकर सामने आने के कयास भी लगाए जा रहे हैं. कंपनी नई हंटर 350 की कीमत करीब 1.50 लाख रुपये के आस-पास रख सकती है. मुकाबले पर नजर डालें तो सेगमेंट में इसे होंडा सीबी 350 आरएस और जावा 42 टक्कर देंगी.