डीलरशिप पर नजर आई बिल्कुल नई Royal Enfield Hunter 350, बहुत जल्द भारत में होगी लॉन्च

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 21, 2022 | 13:59 IST

Royal Enfield बहुत जल्द मार्केट में New Hunter 350 मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है जिसे हाल में डीलरशिप यार्ड में देखा गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल होगी जो दिखने में धांसू है.

Upcoming Roayl Enfield 350
अब डीलरशिप यार्ड में इस नई बाइक को देखा गया है (Image Scredit: सुरेंद्र जयवेलु) 
मुख्य बातें
  • रॉयल एनफील्ड हंटर 350 यार्ड में दिखी
  • बहुत जल्द लॉन्च होगी नई मोटरसाइकिल
  • बन सकती है सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड

Royal Enfield Hunter 350 Spotted At Dealership Yard: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बहुत जल्द भारत में बिल्कुल नई हंटर 350 लॉन्च करने वाली है और अब डीलरशिप यार्ड में इस नई बाइक को देखा गया है. इससे साफ होता है कि अगले महीने की शुरुआत में ही कंपनी इसकी बिक्री शुरू करने वाली है. लॉन्च से पहले ही इस बाइक की सारी तकनीकी जानकारी इंटरनेट पर ली हो गई है जो कंपनी के एक दस्तावेज में सामने आई है. ताजा जानकारी के हिसाब से जे-प्लेटफॉर्म पर बनी हंटर 350 के साथ मीटिओर 350 और क्लासिक 350 वाला 349 सीसी इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 20.2 एचपी ताकत बनाता है. ये ताकत मीटिओर और क्लासिक 350 के इंजन जितनी ही है. 

साइज में छोटी होगी हंटर 350! 

इंटरनेट पर लीक दस्तावेज में सामने आया है कि मीटिओर और क्लासिक 350 के मुकाबले नई हंटर 350 मोटरसाइकिल की कद-काठी कम होगी, यानी हाइट और लंबाई दोनों में ये बाइक कम है. इसके अलावा रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 का व्हीलबेस भी 1,370 मिमी रखा है जो इस फैमिली की बाकी दोनों बाइक्स के मुकाबले कम है. मीटिओर और हंटर 350 का व्हीलबेस क्रमशः 1,400 मिमी और 1,390 मिमी है. साइज में छोटी होने के साथ नई बाइक का भार भी कम होगा जो इन दोनों से करीब 10-15 किग्रा कम होगा. 

ये भी पढ़ें : क्या सच में Yamaha वापस लाने वाली है शानदार RX100! अगर आ गई तो मचाएगी हंगामा

बनेगी सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड? 

कयास लगाए जा रहे हैं कि नई हंटर 350 रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल होगी जिसे कंपनी की बाकी बाइक्स के मुकाबले चलाना काफी आसान होगा. अगस्त 2022 में इस नई मोटरसाइकिल को कंपनी भारत में लॉन्च करने वाली है जिसका मुकाबला हालिया लॉन्च टीवीएस रोनिन और जावा बाइक्स के साथ होने वाला है. इसके अलावा रॉयल एनफील्ड जल्द नई जनरेशन बुलेट 350 भी लॉन्च करने वाली है, इसके बाद शॉटगन 650 और सुपर मीटिओर 650 का नंबर आने वाला है.

अगली खबर