Helmet Saved Bike Riders Life: बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना कितना जरूरी है ये हम सब जानते हैं, लेकिन हेलमेट कैसे आपकी जान बचाता है इसका एक नया वीडियो सामने आया है. मौत के मुंह से वापस आने का ये नजारा ब्राजील से सामने आया है जहां एक शख्स अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था. अचानक वो एक बस के बगल में गिरता है और इस शख्स का सिर बस के पिछले पहिये के नीचे आ जाता है. किस्मत इतनी अच्छी रही कि ये शख्स मामूली चोट के साथ मौत के मुंह से वापस आ गया. ये वीडियो आपकी रूह कांपा देगा, लेकिन यहां आपको एक सीख मिलती है कि हेलमेट पहनना कितना जरूरी है. (वीडियो क्रेडिटः साभार टाइम्स ऑफ इंडिया)
Deadly accident: Man knocked down by bus survives — The Times Of India (@timesofindia) July 19, 2022
A man was knocked down by a bus in Brazil. CCTV footage shows the shocking moment. The bike rider can be seen falling under the bus. But, he was able to get back on his feet afterwards. The person suffered only bruises. pic.twitter.com/a6GsvMKATx
इस वीडियो को देखकर इस बात का साफ अंदाजा हो जाएगा कि अगर इस बाइक राइडर ने हेलमेट नहीं पहना होता तो क्या हाल होता. जान तो बच नहीं पाती, इसके अलावा आज हम आपको ये वीडियो भी नहीं दिखा पाते क्योंकि ये बहुत ही वीभत्स दृश्य होता. अब भी आप इस वीडियो को देखकर सकते में आ जाएंगे. तो यहां हम आप सभी बाइक चलाने वालों से निवेदन करते हैं कि कितनी भी छोटी दूरी हो, हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं ताकि आपकी जान को कोई खतरा ना हो.
सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या पर नजर डालें तो दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोग भारत में अपनी जान गंवाते हैं. कुछ समय पहले ही एक इवेंट में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था, “ये देश की बड़ी समस्या है जहां हर साल 5 लाख दुर्घटनाएं होती हैं और इनमें 1.5 लाख लोग जान गंवा देते हैं, वहीं 3 लाख से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं. हर घंटे भारत में दुर्घटनाओं की वजह से करीब 400 लोग अपनी जान गंवा देते हैं जो चिंता का बड़ा विषय है.”
ये भी पढ़ें : बम जैसी इस चीज को देख पुलिस भी रह गई भौचक्की, जानेंगे ये क्या है तो रोक नहीं पाएंगे हंसी
गडकरी ने आगे कहा, “तमाम प्रयासों के साथ भारत में 2025 तक दुर्घटना में मरने वालों की संख्या को 50 प्रतिशत तक कम करना है और 2030 तक इस आंकड़े को शून्य तक लेकर आना है. ये मुश्किल काम जरूर है, लेकिन असंभव नहीं है. हम सबके प्रयासों से ये मुमकिन हो सकता है. अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यहां बहुत जरूरी है और नई तकनीक जो पहले से मैजूद हैं, वो लोगों की जान बचाने के में काफी कारगर साबित हो रही हैं. रोड सेफ्टी बढ़ाने के लिए हमें ऑटोमोबाइन कंपनियों के साथ मिलकर 3 दिन का एक कोर्स कराना चाहिए, जहां उन्हें ड्राइविंग के बारे में सिखाने के साथ 3 दिन का सर्टिफिकेट भी देना चाहिए.”