इस VIDEO को देखें और समझें कि हेलमेट पहनना कितना जरूरी है, इसे देख रूह कांप जाएगी

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 19, 2022 | 21:47 IST

ब्राजील के शख्स और बस दुर्घटना का एक CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें हेलमेट कैसे आपकी जान बचाता है ये बात साफ समझ आ जाती है. तो इस VIDEO को देखकर हमेशा याद रखें कि हेलमेट पहनने से क्या होता है.

Shocking CCTV Footage Of Brazil Bike Rider
किस्मत इतनी अच्छी रही कि ये शख्स मामूली चोट के साथ मौत के मुंह से वापस आ गया (Image Credit: Times Of India) 
मुख्य बातें
  • रूह कंपा देगा ब्राजील का ये वीडियो
  • समझ जाएंगे हेलमेट पहनना क्यों जरूरी
  • इससे नसीहत लेकर हमेशा पहनें हेलमेट

Helmet Saved Bike Riders Life: बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना कितना जरूरी है ये हम सब जानते हैं, लेकिन हेलमेट कैसे आपकी जान बचाता है इसका एक नया वीडियो सामने आया है. मौत के मुंह से वापस आने का ये नजारा ब्राजील से सामने आया है जहां एक शख्स अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था. अचानक वो एक बस के बगल में गिरता है और इस शख्स का सिर बस के पिछले पहिये के नीचे आ जाता है. किस्मत इतनी अच्छी रही कि ये शख्स मामूली चोट के साथ मौत के मुंह से वापस आ गया. ये वीडियो आपकी रूह कांपा देगा, लेकिन यहां आपको एक सीख मिलती है कि हेलमेट पहनना कितना जरूरी है. (वीडियो क्रेडिटः साभार टाइम्स ऑफ इंडिया)

हेलमेट नहीं पहना होता तो.... 

इस वीडियो को देखकर इस बात का साफ अंदाजा हो जाएगा कि अगर इस बाइक राइडर ने हेलमेट नहीं पहना होता तो क्या हाल होता. जान तो बच नहीं पाती, इसके अलावा आज हम आपको ये वीडियो भी नहीं दिखा पाते क्योंकि ये बहुत ही वीभत्स दृश्य होता. अब भी आप इस वीडियो को देखकर सकते में आ जाएंगे. तो यहां हम आप सभी बाइक चलाने वालों से निवेदन करते हैं कि कितनी भी छोटी दूरी हो, हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं ताकि आपकी जान को कोई खतरा ना हो. 

भारत में सड़क सुरक्षा पर भारी जोर 

सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या पर नजर डालें तो दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोग भारत में अपनी जान गंवाते हैं. कुछ समय पहले ही एक इवेंट में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था, “ये देश की बड़ी समस्या है जहां हर साल 5 लाख दुर्घटनाएं होती हैं और इनमें 1.5 लाख लोग जान गंवा देते हैं, वहीं 3 लाख से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं. हर घंटे भारत में दुर्घटनाओं की वजह से करीब 400 लोग अपनी जान गंवा देते हैं जो चिंता का बड़ा विषय है.” 

ये भी पढ़ें : बम जैसी इस चीज को देख पुलिस भी रह गई भौचक्की, जानेंगे ये क्या है तो रोक नहीं पाएंगे हंसी

मुश्किल काम जरूर है, लेकिन असंभव नहीं

गडकरी ने आगे कहा, “तमाम प्रयासों के साथ भारत में 2025 तक दुर्घटना में मरने वालों की संख्या को 50 प्रतिशत तक कम करना है और 2030 तक इस आंकड़े को शून्य तक लेकर आना है. ये मुश्किल काम जरूर है, लेकिन असंभव नहीं है. हम सबके प्रयासों से ये मुमकिन हो सकता है. अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यहां बहुत जरूरी है और नई तकनीक जो पहले से मैजूद हैं, वो लोगों की जान बचाने के में काफी कारगर साबित हो रही हैं. रोड सेफ्टी बढ़ाने के लिए हमें ऑटोमोबाइन कंपनियों के साथ मिलकर 3 दिन का एक कोर्स कराना चाहिए, जहां उन्हें ड्राइविंग के बारे में सिखाने के साथ 3 दिन का सर्टिफिकेट भी देना चाहिए.”

अगली खबर