Suzuki Katana Teaser Out For India: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि. ने भारतीय बाजार के लिए सुजुकी कटाना (Suzuki Katana) बाइक का टीजर जारी कर दिया है. सुजुकी इंडिया (Suzuki India) ने अपने सोशल मीडिया चैनल्स पर इस बाइक का टीजर वीडियो जारी करते हुए भारत में जल्द इसके लॉन्च होने की जानकारी दी है. कंपनी ने पहली बार इसे भारतीय मार्केट के लिए Auto Expo 2020 में शोकेस किया था और 2 साल से ज्यादा समय बाद कंपनी इसे लॉन्च करने को तैयार नजर आ रही है. विदेशी मार्केट में सुजुकी पहले से कटाना मोटरसाइकिल बेच रही है और देश में आने वाली ये निओ रेट्रो नेकेड बाइक BS6 इंजन के साथ आएगी.
Having ruled the streets and hearts of millions for over 4 decades, the epitome of fine craftsmanship is #ComingSoon to India! #SuzukiIndia #FeelTheEdge pic.twitter.com/9WX82VoPpw — Suzuki Motorcycle India (@suzuki2wheelers) June 27, 2022
सुजुकी ने कटाना के साथ 999 सीसी का इनलाइन फोर इंजन दिया है जो 150 बीएचपी ताकत और 106 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. राइड बाय वायर तकनीक और तीन राइडिंग मोड्स के साथ आई ये बाइक 5-स्टेप ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, बाइ-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, कॉर्नरिंग एबीएस और लो आरपीएम असिस्ट के साथ आती है. इसके अलावा कटाना के साथ यूएसडी फोर्क, 17-इंच व्हील्स और ब्रेम्बो कैलिपर्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. हालांकि सेगमेंट में मुकाबले के हिसाब से इसका भार कुछ ज्यादा है जो 215 किग्रा है.
ये भी पढ़ें : साइज में छोटी ये बाइक है चलने में धमाल, तगड़े इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई
सुजुकी इस बाइक को संभावति रूप से आयात करके बेचने वाली है, या हो सकता है इसे सीकेडी यूनिट के तौर पर लॉन्च किया जाए. दोनों ही सूरत में ये मोटरसाइकिल यहां काफी महंगी होगी जिसकी अनुमानित कीमत 14-15 लाख रुपये है. भारतीय मार्केट में सुजुकी कटाना का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर और कावासाकी निंजा 1000 एसएक्स से होगा. स्टाइल और डिजाइन के मामले में ये बाइक धाकड़ है और बहुत खूबसूरत दिखती है. हमारा मानना है कि जुलाई 2022 में सुजुकी इसे भारत में लॉन्च करेगी.