भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार अब पड़ेगी महंगी, TATA ने किया दाम में इजाफा

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 12, 2022 | 12:49 IST

टाटा मोटर्स ने भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार नैक्सॉन ईवी (Nexon EV) के दाम में 60,000 रुपये तक इजाफा कर दिया है. अब इस इलेक्ट्रिक SUV की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 15 लाख रुपये हो चुकी है.

Tata Hikes Prices Of Tata Nexon EV
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक SUV के दाम में 60,000 रुपये तक इजाफा किया है (Photo Credit: Tata Motors) 
मुख्य बातें
  • टाटा नैक्सॉन ईवी की कीमत में इजाफा
  • कंपनी ने 60,000 रुपये तक बढ़ाए दाम
  • अब शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये

Tata Nexon EV Price Hike: टाटा मोटर्स ने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार नैक्सॉन ईवी (Nexon EV) की कीमत बढ़ा दी है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक SUV के दाम में 60,000 रुपये तक इजाफा किया है जिसके बाद नैक्सॉन ईवी की एक्सशोरूम कीमत अब कम से कम 14.99 लाख रुपये होगी. Tata Motors ने इसी साल नैक्सॉन ईवी का नया मॉडल लॉन्च किया है जिसका नाम नैक्सॉन ईवी मैक्स (Nexon EV Max) है और अब इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 19.84 लाख रुपये तक पहुंच गई है. इसके अलावा हाल में टाटा मोटर्स ने सभी पैसेंजर वाहनों की कीमत 0.55 प्रतिशत बढ़ा दी है. 

किस मॉडल की कीमत कितनी बढ़ी 

ताजा इजाफे के बाद टाटा नैक्सॉन ईवी के बेस मॉडल एक्सएम वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये हो गई है जो 45,000 रुपये की बढ़ोतरी बताती है. नैक्सॉन ईवी डार्क एक्सजैड प्लस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत अब 20,000 रुपये बढ़कर 16.49 लाख रुपये हो चुकी है, वहीं टॉप मॉडल डार्क एक्सजैड प्लस ल्यूक्स की कीमत 35,000 रुपये बढ़कर 17.50 लाख एक्सशोरूम हो गई है. नैक्सॉन ईवी मैक्स के दाम 60,000 रुपये बढ़े हैं जिससे नई इलेक्ट्रिक SUV की एक्सशोरूम कीमत अब 18.34 लाख से 19.84 लाख रुपये के बीच हो गई है. 

ये भी पढ़ें : इन Tata कारों पर जुलाई में मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ऑफर्स ऐसे कि खरीदने को ललचा जाएंगे

नैक्सॉन ईवी मैक्स देती है लंबी रेंज 

मई 2022 में लॉन्च हुई नैक्सॉन ईवी मैक्स के साथ 40.5 किलोवाट बैटरी पैक दिया गया है जो स्टैंडर्ड नैक्सॉन से काफी दमदार है. नैक्सॉन ईवी की रेंज 312 किमी है, वहीं नैक्सॉन ईवी मैक्स आपको सिंगल चार्ज में 437 किमी तक रेंज देती है. हालांकि ये दोनों रेंज असल में आपके वाहन चालाने पर निर्भर करती है. स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले नैक्सॉन ईवी मैक्स को चार्ज करना भी आसान है और 7 घंटे में ये SUV 7.2 किलोवाट फास्ट चार्जर से चार्ज हो जाती है.

अगली खबर