टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया TATA 407 का CNG वर्जन, देगा डीजल के मुकाबले 35% ज्यादा मुनाफा

ऑटो
भाषा
Updated Sep 13, 2021 | 17:53 IST

टाटा मोटर्स ने हल्के वाणिज्यिक वाहन टाटा 407 का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 12.07 लाख रुपए है।

Tata Motors launches CNG version of Tata 407, gives 35% more profit than diesel
टाटा 407 का सीएनजी वर्जन लॉन्च 
मुख्य बातें
  • टाटा 407 देश में सबसे बेहतर वाणिज्यिक वाहन रहा है।
  • अब तक 12 लाख वाहन बेचे जा चुके हैं।
  • टाटा 407 सीएनजी वर्जन में 3.8 लीटर का सीएनजी इंजन है।

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि उसने अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन टाटा 407 का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है जिसकी (एक्स शोरूम, पुणे) कीमत 12.07 लाख रुपए है। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि सीएनजी का इस्तेमाल करते हुए यह वाहन टाटा 407 के डीजल वर्जन के मुकाबले 35 प्रतिशत ज्यादा मुनाफा देता है।

कंपनी के उपाध्यक्ष (प्रोडक्ट लाइन 1 और हल्के वाणिज्यिक वाहन) रुद्ररूप मैत्रा ने कहा कि डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि के चलते सीएनजी वाहनों में लाभ बढ़ने की संभावना में उल्लेखनीय वृद्धि होने की क्षमता है और हमें विश्वास है कि 407 सीएनजी, टाटा मोटर्स द्वारा पेश की गयी सबसे विस्तृत सीएनजी रेंज का विस्तार करने के अलावा, हमारे ग्राहकों लिए काफी मूल्य प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि टाटा 407 देश में सबसे बेहतर वाणिज्यिक वाहन रहा है, इसके साथ पिछले 35 साल की विरासत है। यह वाहन ग्राहक के पसंदीदा वाहनों में से एक है। इसके अब तक 12 लाख वाहन बेचे जा चुके हैं। यह इस श्रेणी में सबसे ज्यादा है।

टाटा 407 सीएनजी वर्जन में 3.8 लीटर का सीएनजी इंजन है। इसके साथ ईंधन-कुशल एसजीआई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही अन्य खूबियां भी इसमें शामिल हैं।

अगली खबर