Tata Motors ने लॉन्च की नई Tiago NRG, जानिए इसमें नया क्या है

ऑटो
भाषा
Updated Aug 04, 2021 | 18:21 IST

टाटा मोटर्स ने टिआगो एनआरजी को लॉन्च किया। इसमें 1200 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ 5 गेयर होंगे। ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी।

Tata Motors launches new Tiago NRG, know what's new in it
Tata Tiago NRG 
मुख्य बातें
  • हैचबैक कार टाटा टिआगो को एसयूवी जैसा रूप दिया गया है।
  • टाटा टिआगो एनआरजी 1200 सीसी के पेट्रोल इंजन है।
  • केवल बाहर से मजबूत ही नहीं बल्कि कई सुविधाओं से लैस भी है।

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा कि उसने टिआगो रेंज का विस्तार करते हुए टिआगो एनआरजी (Tiago NRG) के नए स्पोर्ट ट्रिम संस्करण टिआगो एनआरजी को बाजार में पेश किया है। दिल्ली में इसकी कीमत 6.57 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

टाटा मोटर्स ने बताया कि हैचबैक कार टाटा टिआगो को एसयूवी जैसा रूप देने के लिए जमीन से गाड़ी के बीच अधिक ऊंचाई, बड़े पहिये तथा गाड़ी की छत पर दो छड़ें (रेल्स) भी लगाये गए गए हैं।

टाटा टिआगो एनआरजी 1200 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ आएगी गाड़ी में पांच गेयर होंगे और यह ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी। गाड़ी को वैश्विक एनसीएपीए द्वारा चार सितारा सुरक्षा रेटिंग मिली है।

टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन और ग्राहक सेवा) राजन अंबा ने कहा कि टिआगो एनआरजी अपने नाम की तरह पूरी तरह शक्तिशाली है। गाड़ी केवल बाहर से मजबूत ही नहीं बल्कि कई सुविधाओं से लैस भी है। टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में टिआगो की अबतक 3.5 लाख इकाई बेची है।

अगली खबर