TATA Motors ने बिक्री में तोड़े सभी रिकॉर्ड, चुनौतियों के बावजूद जून में 87 फीसदी बढ़ी सेल

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 01, 2022 | 22:25 IST

TATA Motors ने जून 2022 में अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की है और रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए जून 2021 के मुकाबले कंपनी ने पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 87 फीसदी इजाफा दर्ज किया है. जानें क्या बोले शैलेश चंद्रा.

Tata Motors Register Record Breaking Monthly Sale
45,197 यूनिट के साथ कंपनी ने जून 2021 के मुकाबले साल-दर-साल 87 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है 
मुख्य बातें
  • जून 2022 में टाटा मोटर्स की रिकॉर्डतोड़ बिक्री
  • पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 87 फीसदी इजाफा
  • शैलेश चंद्रा बोले चुनौतियों के बावजूद ये बिक्री

Tata Motors Record Braking Sales In June 2022: टाटा मोटर्स ने जून 2022 में बिक्री के आंकड़े साझा किए हैं जिसमें 45,197 यूनिट के साथ कंपनी ने जून 2021 के मुकाबले साल-दर-साल 87 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है. पिछले साल इसी महीने ये आंकड़ा 24,110 यूनिट था. TATA Motors का दावा है कि वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल बिक्री का 68 प्रतिशत हिस्सा SUVs से आया है, इसके साथ ही बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 181 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ है. 

तीन महीने में बेचे 1,30,125 वाहन 

टाटा मोटर्स ने अप्रैल से जून 2022 के बीच कुल 1,30,125 पैसेंजर वाहन बेचे हैं जो आंकड़ पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 64,386 यूनिट था. ऐसे में कंपनी के पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 102 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. 

ये भी पढ़ें : महिंद्रा की इन SUVs को खरीदने लगी ग्राहकों की लंबी लाइन, बिक्री में जोरदार उछाल दर्ज

चुनौतियों के बावजूद रिकॉर्डतोड़ बिक्री 

बिक्री में जोरदार उछाल पर टाटा मोटर्स पैसेंजर वाहन और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा, “चीन में लॉकडाउन के चलते जारी सप्लाइ चेन की समस्या के बावजूद वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में पैसेंजर वाहनों की मांग बरकरार है. चुनौतियों के बावजूद टाटा मोटर्स ने रिकॉर्डतोड़ मासिक और तिमाही की बिक्री दर्ज की है. जून 2022 में कंपनी ने अबतक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री की है जो जून 2021 के मुकाबले 87 फीसदी ज्यादा है.” 

ये भी पढ़ें : इस ब्रांड की कारों को खरीदने ग्राहकों में मची है होड़, बीते 6 महीनों की बिक्री में जबरदस्त उछाल

शैलेश चंद्रा ने आगे कहा कि, आने वाले कुछ महीनों में धीरे-धीरे करके सप्लाई चेन की स्थिति सुधरेगी और बहुत महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक पुर्जे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होंगे. बढ़ती मांग और सप्लाई पर हम बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और बहुत जल्द इसमे सुधार किया जाएगा. 

अगली खबर