Tata Nexon EV Max इलेक्ट्रिक SUV हुई लॉन्च, रेंज- 437 Kms, इतनी है कीमत

ऑटो
साकेत सिंह बघेल
Updated May 11, 2022 | 14:21 IST

इंडियन कार मैन्युफैक्चरर टाटा मोटर्स ने नई Nexon EV Max को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 17.74 लाख रुपये (एक्सशोरूम) रखी गई है।

Tata Nexon EV Max
Photo Credit- Tata Motors 
मुख्य बातें
  • Tata Nexon EV Max को XZ+ और XZ+ Lux वाले दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है
  • XZ+ वेरिएंट की कीमत 3.3kW चार्जर के लिए 17.79 लाख रुपये और 7.2kW फास्ट AC चार्जर ऑप्शन के लिए 18.24 लाख रुपये रखी गई है
  • Tata Nexon EV Max में नया 40.5kWh बैटरी पैक दिया गया है

इंडियन कार मैन्युफैक्चरर टाटा मोटर्स ने नई Nexon EV Max को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 17.74 लाख रुपये (एक्सशोरूम) रखी गई है। 

Tata Nexon EV Max को XZ+ और XZ+ Lux वाले दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। XZ+ वेरिएंट की कीमत 3.3kW चार्जर के लिए 17.79 लाख रुपये और 7.2kW फास्ट AC चार्जर ऑप्शन के लिए 18.24 लाख रुपये रखी गई है। इसी तरह XZ+ Lux वेरिएंट की कीमत 3.3kW चार्जर के लिए 18.74 लाख रुपये और फास्ट चार्जर के लिए 19.24 लाख रुपये रखी गई है। ये सभी एक्सशोरूम कीमतें हैं। 

Skoda Kushaq का नया Monte Carlo एडिशन हुआ लॉन्च, जानें बड़ी बातें

Tata Nexon EV Max में नया 40.5kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिससे इस इलेक्ट्रिक SUV में 437 किलोमीटर (ARAI) की रेंज मिलेगी। ये रेगुलर Nexon EV से 125 किलोमीटर ज्यादा है। 

Nexon EV में 141bhp और 250Nm के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक AC मोटर दिया गया है। ये SUV 9 सेकेंड में 0-100km/h की स्पीड तक जाती है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 140km/h है। कंपनी इस SUV के साथ इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक के लिए 8 साल / 1,60,00 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। बैटरी और मोटर दोनों ही डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड हैं। 

रेगुलर Nexon EV की ही तरह Nexon EV Max अपने बैटरी पैक को फास्ट DC चार्जिंग के जरिए चार्ज कर सकती है। ये SUV 40.5kWh बैटरी पैक को 50kW DC चार्जर के साथ 56 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। घर में 7.2kWh AC चार्जर के साथ बैटरी पैक को 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। 

अब महंगी हुईं Hyundai की SUV कारें, इतनी बढ़ी कीमतें

फीचर्स की बात करें तो रेगुलर Nexon EV की तुलना में यहां 30 नए फीचर्स दिए गए हैं। इनमें एयर प्यूरीफायर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, ऑटो डिमिंग IRVM और क्रूज कंट्रोल आदि शामिल हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें i-VBAC के साथ ESP, हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटो व्हीकल होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 4 डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। 

अगली खबर