वर्ष 2020 की टॉप फाइव बजट कारें, जिनकी भारत में रहीं काफी डिमांड

ऑटो
रामानुज सिंह
Updated Dec 20, 2020 | 22:03 IST

वर्ष 2020 समाप्ति की ओर है। इस साल कोरोना वायरस ने लोगों निजी वाहन के प्रति ज्यादा आकर्षित करने पर मजबूर किया। ये 5 सस्ती कारें हैं जो आपके बजट में आ सकती हैं। 

Top five budget cars in the year 2020, which have a lot of demand in India
2020 टॉप फाइव बजट कारें 
मुख्य बातें
  • कोरोना वायरस महामारी ने कारों के प्रति आम लोगों का झुकाव बढ़ाया
  • इसमें सस्ती कारों की डिमांड अधिक रही
  • यहां पांच कारें हैं जो आपके बजट में फिट आ सकती हैं

वर्ष 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने पर मजबूर होना पड़ा। इस वजह से कहीं यात्रा करने के लिए खुद के वाहन की जरुरत महसूस हुई। इसलिए इस साल बजट कारों की डिमांड बढ़ी गई है। भारत में सबसे सस्ती कारों की सर्च काफी हुई है। बाजार आपको कई प्रकार की कारों की पेशकश करता है। इसमें कोई शक नहीं है कि टाटा नैनो को भारत में सबसे सस्ती कार रही है। आप अभी भी सस्ती कारें पा सकते हैं जो आपके बजट में फिट होंगी और आपके परिवार की जरुरतों को पूरा करेगी। ये पांच कारें हैं जो आपके बजट में आ सकता है। 

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री-लेवल हैचबैक है। इसकी स्टाइलिश और अपडेटेड एक्सटेरियर, इंटेरियर शानदार है। इसकी कीमत 2.95 लाख रुपए से शुरू है। पेट्रोल वर्जन में स्पीड 22.05 किलो मीटर प्रति लीटर है। 

रेनो क्विड

Renault Kwid एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए लुभा रही है। समायोज्य केंद्रीय एसी वेंट, ड्राइवर एयरबैग और एक गियर शिफ्ट इंडिकेटर के साथ उत्तम दर्जे का डिजाइन चेक आउट करने के लिए लायक है। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 2.83 लाख रुपए है। इसकी स्पीड 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर है।

मारुति वैगनआर 

मारुति वैगनआर आपके रोजमर्रा के यात्रा अभियानों के साथ मूल रूप से मिश्रित होती है। जबकि इसके एक्सटीरियर फंग्सनल होते हैं, इसके अंदरूनी हिस्से में सीट स्टोरेज स्पेस, एयर कॉन वेंट्स और कप होल्डर्स है। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 4.34 लाख रुपए से शुरू है। इसकी स्पीड 22.50 किलो मीटर प्रति लीटर है।

मारुति सेलेरियो

मारुति सेलेरियो भारत में अपने आधुनिक डिजाइन, बुद्धिमानी से इंजीनियर इंटीरियर और बेहतर नियंत्रण के कारण सबसे सस्ती स्वचालित कार है। यह व्यावहारिक सुविधाएं है। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 4.26 लाख रुपए से शुरू है। इसकी स्पीड 23.1 किलो मीटर प्रति लीटर है। 

मारुति ऑल्टो K10

जब 5 लाख से कम की कारों की बात आती है तो मारुति ऑल्टो K10 अच्छी ड्राइव, एंब्रॉयडरी और भरोसेमंद के साथ आपको निराश नहीं करती है। कार एक वैकल्पिक एएमटी गियरबॉक्स के साथ आती है। इसका यूज करना आसान है। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 3.61 लाख रुपए से शुरू है। इसकी कीमत 24.07 किलोमीटर प्रति लीटर है। 
 

अगली खबर