Toyota ने अपनी Fortuner SUV रेंज को भारत में विस्तार देते हुए नए GR-S वेरिएंट को ऐड किया है। इसकी कीमत 48.43 लाख रुपये (एक्सशोरूम) रखी गई है। Fortuner GR-S में बाहरी बदलाव, ज्यादा फीचर्स और एक GR-ट्यून्स सस्पेंशन सिस्टम नजर आएगा। Fortuner GR-S में GR का मतलब Gazoo Racing है जोकि टोयोटा की रेसिंग आर्म है।
भारत में Fortuner अब तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 31.79 लाख रुपये, Legender की कीमत 40.91 लाख रुपये और टॉप GR-S मॉडल की कीमत 48.43 लाख रुपये है। तीनों एक्सशोरूम कीमतें हैं।
एलन मस्क की कंपनी Tesla ने अपनी 1,30,000 इलेक्ट्रिक कारों को मंगाया वापस, जानें वजह
Toyota Fortuner GR-S में क्या है नया?
standard Fortuner और Legender से अलग रखने के लिए GR-S में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इनमें नया फ्रंट ग्रिल, नए फ्रंट और रियर बंपर्स, ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स और फेंडर्स, ग्रिल और बूट लिड में दिए गए GR बैज शामिल हैं।
वहीं, इंटीरियर में रेड स्टीचिंग के साथ ऑल ब्लैक थीम, स्टीयरिंग व्हीलस्टार्ट-स्टॉप बटन पर GR बैजिंग, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्पोर्टी लुक वाले पेडल्स दिए गए हैं। साथ ही standard Fortuner और Legender के कुछ वर्जन की तरह GR-S में वायरलेस चार्जरस, JBL साउंड सिस्टम, पावर्ड टेलगेट और 8.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
Tata Nexon EV Max इलेक्ट्रिक SUV हुई लॉन्च, रेंज- 437 Kms, इतनी है कीमत
Fortuner GR-S को भारत में केवल 204hp, 2.8-लीटर डीजल इंजन में पेश किया गया है। इसमें फोर-व्हील ड्राइव के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। भारत में इसका मुकाबला MG Gloster, Mahindra Alturas और अपकमिंग Jeep Meridian SUV से रहेगा।