Toyota ग्राहकों को तगड़ा झटका, कंपनी ने 1.80 लाख रुपये तक बढ़ाई सभी कारों की कीमत

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 04, 2022 | 21:30 IST

Toyota India ने अपनी सभी कारों की कीमत में 1.80 लाख रुपये तक इजाफा कर दिया है. कंपनी ने ग्राहकों की चहेती Innova Crysta की कीमत में 27,000 से लेकर 86,000 रुपये तक बढ़ोतरी की है और नई कीमत 1 जुलाई से लागू हो चुकी है.

Toyota India Hikes Prices Across Range
कंपनी ने इन गाड़ियों की एक्सशोरूम कीमत 27,000 रुपये से लेकर 1.80 लाख रुपये तक बढ़ा दी है 
मुख्य बातें
  • टोयोटा ने बढ़ाई सभी कारों की कीमत
  • 1 जुलाई से लागू हो चुके हैं नए दाम
  • 86,000 रुपये तक महंगी हुई इनोवा क्रिस्टा

Toyota Cars Price Hike: टोयोटा किर्लोसकर मोटर (Toyota India) ने 1 जुलाई 2022 से अपनी सभी कारों की कीमत में इजाफा किया है जिनमें पॉपुलर SUV फॉर्च्यूनर, ग्राहकों की चहेती इनोवा क्रिस्टा और प्रीमियम हाइब्रिड सेडान कैमरी शामिल हैं. कंपनी ने इन गाड़ियों की एक्सशोरूम कीमत 27,000 रुपये से लेकर 1.80 लाख रुपये तक बढ़ा दी है. टोयोटा ने सबसे ज्यादा कीमत वेलफायर की बढ़ाई है जो 1.80 लाख रुपये है. इसके बाद फॉर्च्यूनर की कीमत में टोयोटा ने 61,000 रुपये से लेकर 1.14 लाख तक बढ़ोतरी की है. टोयोटा कैमरी हाइब्रिड के दाम 90,000 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं. 

80,000 रुपये तक महंगी हुई इनोवा क्रिस्टा 

टोयोटा इंडिया ने ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर इनोवा क्रिस्टा की कीमत 27,000 रुपये से लेकर 86,000 रुपये तक बढ़ गई है. टोयोटा इंडिया ने हाल में भारतीय मार्केट के लिए बिल्कुल नई मिड-साइज SUV अर्बन क्रूजर हाइराइडर से पर्दा हटाया है जिसे कंपनी ने सुजुकी के साथ मिलकर तैयार किया है. टोयोटा और सुजुकी की साझेदारी के बाद ये तीसरा प्रोडक्ट है जिसे भारतीय मार्केट में पेश किया गया है, इससे पहले टोयोटा ग्लान्जा और अर्बन क्रूजर देश में बेच रही है. बता दें कि ये दोनों कारें मारुति सुजुकी बलेनो और ब्रेजा के नाम से बेची जाती हैं. 

ये भी पढ़ें : इन Tata कारों पर जुलाई में मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ऑफर्स ऐसे कि खरीदने को ललचा जाएंगे

SUV को मिला हाईब्रिड इंजन 

2022 टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के साथ सेल्फ चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक तकनीक वाला इंजन दिया गया है. कंपनी ने ग्लोबल मार्केट के बाद अब इस तकनीक को भारत में पेश किया है. इसके अलावा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को एक और पावरट्रेन दी गई है जो निओ ड्राइव है. नई SUV को मारुति सुजुकी से लिया 1.5-लीटर इंजन दिया गया है जो टोयोटा के हाइब्रिड सिस्टम और ई-ड्राइव ट्रांसमिशन से लैस है. ये इंजन माइल्ड वर्जन में 103 पीएस ताकत और 137 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ ये 116 पीएस जनरेट करता है.

अगली खबर