तैयार हो जाएं और जमा कर लें बड़ी रकम, क्योंकि नई जनरेशन फॉर्च्यूनर को देख रहा नहीं जाएगा

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 27, 2022 | 22:46 IST

सबसे पहले अर्बन क्रूजर हाइराइडर, फिर इनोवा हाइक्रॉस और अगले साल तक भारत में टोयोटा लेकर आने वाली है 2023 नई जनरेशन फॉर्च्यूनर. ये SUV शानदार फीचर्स से लैस होगी और इसके साथ डीजल हाइब्रिड इंजन मिलेगा!

2023 Toyota Fortuner New Generation Coming Soon In India
सबसे बड़े बदलावों में SUV का 1GD FTV 2.8-लीटर डीजल इंजन है (Image Credit: GaadiWale.com) 
मुख्य बातें
  • जबरदस्त होगी 2023 टोयोटा फॉर्च्यूनर
  • हाइटेक फीचर्स के साथ मिलेगा ADAS!
  • कंपनी दे सकती है डीजल हाइब्रिड इंजन

2023 Toyota Fortuner: टोयोटा किर्लोसकर मोटर भारतीय मार्केट में कई नई और अपडेटेड SUV लॉन्च करने का प्लान लेकर चल रही है. जहां अगले महीने टोयोटा बिल्कुल नई मिडसाइज SUV अर्बन क्रूजर हाइराइडर लॉन्च करने वाली है, वहीं दिवाली 2022 के आस-पास कंपनी नई जनरेशन इनोवा हाइक्रॉस से पर्दा हटाने वाली है. ग्राहकों के बीच पॉपुलर ये एमपीवी अब स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ पेश की जाने वाली है. अब बात करते हैं इसकी सबसे धाकड़ SUV की जो आम लोगों के साथ नेता-मंत्रियों के बीच भी बहुत पसंद की जाती है. जी हां.. यहां बात टोयोटा फॉर्च्यूनर की हो रही है जिसकी नई जनरेशन बहुत जल्द भारत में लॉन्च की जाएगी. 

मिलेगा नया हाइब्रिड इंजन 

नई फॉर्च्यूनर में होने वाले सबसे बड़े बदलावों में इसका 1जीडी एफटीवी 2.8-लीटर डीजल इंजन है जो माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आने वाला है. कंपनी इस इंजन के साथ इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर भी देने वाली है. रिपोर्ट्स में सामने आया है कि नए डीजल हाइब्रिड इंजन का नाम जीडी हाइब्रिड होने वाला है. ये SUV को दमदार माइलेज देगा जो स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले काफी ज्यादा होगा. इसके बाद इंजन की ताकत में भी बढ़ोतरी होने का अनुमान है. 

ये भी पढ़ें : टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर अगले महीने भारत में की जाएगी लॉन्च, दमदार है नई SUV

मिलेंगे जोरदार फीचर्स और ADAS 

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर 2023 को कंपनी के टीएनजीए-एफ आर्किटेक्चर पर बनाए जाने की बात रिपोर्ट में सामने आई है. कंपनी इस SUV के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी ADAS सिस्टम दे सकती है जो शानदार सेफ्टी फीचर्स मुहैया कराता है. इनमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग और लेन डिपार्चर वार्निंग शामिल हैं. इसके अलावा व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग भी SUV को मिलने वाले हैं. 

अगली खबर