Toyota Hyryder Hybrid Compact SUV: टोयोटा ने सुजुकी के साथ मिलकर एक नई कॉम्पैक्ट SUV तैयार कर ली है और अब कंपनी ने ऐलान किया है कि इस नई कार को भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च किया जाएगा. 1 जुलाई को टोयोटा इंडिया (Toyota India) इस नई कॉम्पैक्ट हाइब्रिड SUV से पर्दा हटाने वाली है जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है. कंपनी ने हाल में इस नई कार का पहला टीजर भी जारी कर दिया है जिसका नाम हाइराइडर (Hyryder) होगा, हालांकि टोयोटा ने अब तक इस नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
हमारा मानना है कि नई कार दमदार कदकाठी वाली SUV जैसे लुक में आएगी. टोयोटा हाइराइडर के टीजर में इसका सिर्फ अगला हिस्सा देखने को मिला है. हाइराइडर के साथ दो हिस्सों में बंटा हेडलैंप डिजाइन दिया गया है जो एलईडी डीआरएल के साथ काफी आकर्षक दिख रहे हैं. इसके अलावा इस हेडलैंप्स को जोड़ता हुआ एक क्रोम बार भी दिया गया है जिसके ठीक नीचे काली ग्रिल मिली है. टीजर को देखकर ये अंदाजा भी होता है कि नई कार डुअल टोन रंगों में आएगी, हालांकि इसकी जानकारी लॉन्च के वक्त मिलेगी.
ये भी पढ़ें : डाउन पेमेंट जमा कर लिया ना? ठीक 3 दिन बाद लॉन्च होगी 2022 Maruti Suzuki Brezza
नई हाइराइडर कॉम्पैक्ट SUV का प्रोडक्शन टोयोटा के बेंगलुरु स्थित प्लांट में किया जाने वाला है. इसके अलावा सुजुकी (Suzuki) भी इसी कार को टोयोटा हाइराइडर लॉन्च होने के बाद पेश करने वाली है. हमारा अनुमान है कि दोनों कंपनियां इस कॉम्पैक्ट SUV के साथ 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन देंगी जो हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा. संभावित रूप से टोयोटा भारतीय बाजार के लिए इस नई कार को पूरी तरह हाइब्रिड इंजन के साथ पेश करे, ना कि माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ.